अमित शाह ने पहले किए लालबागचा राजा के दर्शन, फिर फडणवीस-शिंदे संग की मीटिंग, जानें क्या है मामला
Amit Shah Visit Lalbaugcha Raja: गृह मंत्री अमित शाह ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ लालबागचा राजा मंडल में भगवान गणेश का दर्शन-पूजन किया. उन्होंने आरएसएस और बीजेपी के नेताओं से मुलाकात भी की.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुंबई दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने परिवार के साथ अलग-अलग जगहों पर गणेशोत्सव में हिस्सा लिया. वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर गए, जहां श्री गणेश जी का दर्शन-पूजन किया. इसके बाद अमित शाह ने परिवार के साथ प्रसिद्ध लालबागचा राजा के दर्शन किए.
देवेंद्र फडणवीस के आवास पर पूजा अर्चना की
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सरकारी आवास 'वर्षा' पर गृह मंत्री अमित शाह के आगमन पर स्वागत किया. उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी थे. इसके बाद अमित शाह ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास पर स्थापित गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "हमारे नेता केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह और इनके परिवारजनों ने गणेशोत्सव के अवसर पर मुंबई स्थित मेरे सरकारी आवास वर्षा पर भेंट दी, इस दौरान उनका हार्दिक स्वागत किया."
परिवार के साथ लालबागचा राजा के दर्शन किए
इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह लालबागचा राजा गणेशोत्सव मंडल गए, जहां श्री गणेश के दर्शन किए. मंडल की ओर से उनका स्वागत शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट करके किया गया. अमित शाह ने अपने बेटे जय शाह और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ लालबागचा राजा मंडल में भगवान गणेश का दर्शन-पूजन किया. इस मौके पर सीएम देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत महाराष्ट्र सरकार के अन्य मंत्री मौजूद रहे.
गणेशोत्सवात मुंबईच्या लालबागच्या राजाचे दर्शन आणि पूजनाची प्रतीक्षा संपूर्ण वर्षभर माझ्यासारख्या प्रत्येक भाविकाच्या मनात असते. त्यांच्या दर्शनानेच चित्तवृत्ती उल्हासित होऊन जातात.
— Amit Shah (@AmitShah) August 30, 2025
लालबागच्या राजाचे दर्शन -पूजन केले. गणपती बाप्पा सर्वांवर आपली कृपादृष्टी ठेवो. pic.twitter.com/twxLlKYM21
केंद्रीय गृह मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "गणेशोत्सव के दौरान मुंबई के लालबागचा राजा के दर्शन और पूजन की उत्सुकता साल भर मेरे जैसे हर भक्त के मन में बनी रहती है. उनके दर्शन मात्र से ही मन की वृत्तियां प्रफुल्लित हो उठती हैं. मैंने लालबागचा राजा के दर्शन और पूजन किया. गणपति बप्पा सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें."
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लिखा, "शनिवार को गणेश उत्सव के लिए मुंबई प्रवास पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लालबागचा राजा गणेशोत्सव मंडल के श्री गणेश के भावपूर्ण दर्शन किए. मंडल की ओर से उनका स्वागत शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट करके किया गया."
पार्टी के नेताओं से की मुलाकात
इसके बाद में उन्होंने बांद्रा पश्चिम में सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल और अंधेरी पूर्व में श्री मोगरेश्वर सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के पंडालों का दौरा किया. गृह मंत्री अमित शाह के मुंबई पहुंचने के बाद बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने उनसे मुलाकात की और आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव, बिहार विधानसभा चुनाव और पार्टी के संगठनात्मक मामलों पर चर्चा की. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संयुक्त महासचिव अतुल लिमये, महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण से भी मुलाकात की.
ये भी पढ़ें : PM मोदी की मां पर टिप्पणी से मचा बवाल! असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का कांग्रेस पर हमला, कहा-'बिहार की जनता...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















