GHMC Elections Result: यहां पढ़ें ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव से जुड़ी A टू Z जानकारी
इस नगर निगम में विधानसभा की 24 सीटें हैं. वहीं, इसके अंतर्गत पांच लोकसभा सीटें आती हैं. नगर निगम में 74 लाख से ज्यादा वोटर हैं. जानिए इस चुनाव से जुड़ी A टू Z जानकारी.

हैदराबाद: हैदराबाद नगर निगर चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है. इस चुनाव में बीजेपी, ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और के चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस के बीच सीधी टक्कर है. हैदराबाद नगर निगम देश के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक है. जानिए इस चुनाव से जुड़ी A टू Z जानकारी.
हैदराबाद नगर निगम चार जिलों में फैला हुआ है. हैदराबाद, रंगारेड्डी, मेडचल-मलकजगिरी और संगारेड्डी ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कारपोरेशन में आते हैं. इस नगर निगम में विधानसभा की 24 सीटें हैं. वहीं, इसके अंतर्गत पांच लोकसभा सीटें आती हैं. नगर निगम में 74 लाख से ज्यादा वोटर हैं.
वोटिंग और नतीजे
- नतीजे– 4 दिसंबर (वोटों की गिनती जारी)
- बैलेट पेपर से चुनाव
- कुल वोटर– 74.04 लाख (74 लाख 4 हजार 286)
2016 के नतीजों पर एक नज़र
- कुल वार्ड– 150
- बहुमत– 76
- टीआरएस– 99
- AIMIM – 44
- बीजेपी- 4
- कांग्रेस– 2
- टीडीपी– 1
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम – विधानसभा
- कुल विधानसभा सीट– 24
- टीआरएस- 14
- AIMIM- 7
- कांग्रेस– 2
- बीजेपी– 1
- ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम– लोकसभा
- कुल सीट – 5
- टीआरएस – 2
- बीजेपी – 1
- AIMIM – 1
- कांग्रेस – 1
Source: IOCL





















