गोवा: कांग्रेस नेता की मांग, 'राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाएं बीमार सोनिया'

पणजी: कांग्रेस के एक नेता ने बुधवार को कहा कि बीमार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चाहिए कि वह जल्द से जल्द अपने बेटे राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष नियुक्त कर दें, क्योंकि इसमें विलंब के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस मुक्त भारत का अपना सपना साकार करने में मदद मिल रही है.
'नहीं करना चाहिए कांग्रेस को बीमार'
कांग्रेस की गोवा इकाई के पूर्व अध्यक्ष जॉन फर्नाडीस ने कहा, "अगर सोनिया गांधी बीमार हैं तो उन्हें कांग्रेस को बीमार नहीं करना चाहिए और उन्हें कांग्रेस मुक्त भारत बनाने में मोदी की मदद नहीं करनी चाहिए." फर्नांडीस ने कहा, "अगर वह राहुल गांधी को नेतृत्व सौंपना चाहती हैं तो उन्हें यह काम जल्द करना चाहिए."
कांग्रेस नेता ने 2014 के आम चुनाव में हार के बाद हाई कमान द्वारा तीन सालों तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सत्र न बुलाने को भी गलत बताया और कहा कि इससे केवल पार्टी को नुकसान हो रहा है.
'फिर से हो सकता है कांग्रेस का उत्थान'
दो बार राज्यसभा सांसद रह चुके फर्नांडीस ने कहा, "कांग्रेस को बीमार नहीं होना चाहिए. अगर मुझ जैसे कार्यकर्ता हैं तो और हम साथ मिलकर काम करें तो कांग्रेस का फिर से उत्थान हो सकता है. कांग्रेस फिर से वापस आएगी, क्योंकि लोग चाहते हैं कि कांग्रेस आए. गोवा चुनाव से यह स्पष्ट है."
फर्नांडीज 2013 में पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे. इसके पहले 2012 के विधानसभा चुनाव में पार्टी हार गई थी. उसके बाद लुइजिन्हो फलेरियो ने 2014 में उनका स्थान लिया था.
'पार्टी और सोनिया के ऊपर लागू नहीं होता फर्नाडीज का विचार'
फर्नाडीज के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता सुनील कवथनकर ने कहा कि पार्टी ने इस टिप्पणी को गंभीरता से लिया है और राज्य कार्यकारिणी की आगामी बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी. कवथनकर ने कहा, "आदरणीय कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रहे या न रहें, इस बारे में फर्नाडीज का विचार पार्टी और उनके ऊपर लागू नहीं होता."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















