Tamilnadu Assembly Elections: करुणानिधि के बड़े बेटे एमएल अलागिरी ने दिए नई पार्टी बनाने के संकेत
तमिलनाडु के 2021 के महत्वपूर्ण चुनावों से पहले, डीएमके सुप्रीमो करुणानिधि के बड़े बेटे एमएल अलागिरी के एक नए राजनीतिक दल का गठन करने की बात कही है.

चेन्नई: तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पार चढ़ने लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के बड़े बेटे एमएल अलागिरी ने एक नई पार्टी बनाने के संकेत दिए हैं. वहीं उनके छोटे भाई डीएमके चीफ एमके स्टालिन, मुख्यमंत्री बनने का प्लेटफॉर्म तैयार कर रहे हैं. राज्य में अगले साल मई में चुनाव होने हैं.
एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए अलागिरी ने कहा, "मैं अपने समर्थकों से बातचीत कर रहा हूं. हम इस बात को लेकर चर्चा कर रहे हैं कि क्या हमें अपनी पार्टी बनानी चाहिए या फिर किसी पार्टी को अपना सपोर्ट देना चाहिए."
21 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की खबरों को बेबुनियद करार देते हुए एमएल अलागिरी ने कहा कि किसी भी बीजेपी नेता ने अबतक मुझसे इस बारे में कोई बातचीत नहीं की है. गृहमंत्री मुझसे क्यों मिलेंगे?
बता दें कि अमित शाह के तमिलानाडु दौरे से पहले बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर आयी थी कि उनकी मुलाकात अलागिरी से हो सकती है.
बड़ी साजिश बेनकाब: जैश के दो आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार, विस्फोटक और दस्तावेज भी बरामद कोरोना अपडेट: भारत में 82 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हुए, 24 घंटे में आए 30 हजार नए केस, 449 लोगों की मौतटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























