अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्ताकी अगले हफ्ते करेंगे रूस दौरा, मॉस्को में होगी क्लोज डोर मीटिंग
अफगानिस्तान में सुलह समझौता प्रक्रिया और विदेशी रिश्ते मजबूत करने को लेकर कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी अगले हफ्ते रूस की यात्रा करने वाले हैं.

अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी देश में सुलह समझौता प्रक्रिया और क्षेत्रीय सहयोग जैसे मुद्दों पर आधारित बैठक में हिस्सा लेने के लिए अगले हफ्ते मॉस्को की यात्रा करेंगे. रूस के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने गुरुवार (02 अक्टूबर, 2025) को अपनी दैनिक प्रेस वार्ता में बताया कि बैठक से इतर मुत्ताकी अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे.
जखारोवा ने कहा, 'अफगानिस्तान पर मॉस्को प्रारूप परामर्श की सातवीं बैठक सात अक्टूबर को मॉस्को में आयोजित की जाएगी, जिसमें अफगानिस्तान, भारत, ईरान, कजाकिस्तान, चीन, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.'
अफगानिस्तान में राष्ट्रीय सुलह समझौते पर होगी चर्चा
उन्होंने बताया कि बैठक में बेलारूस के एक प्रतिनिधिमंडल को भी अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. जखारोवा ने कहा कि अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री मुत्ताकी करेंगे, जो इस बैठक से इतर अपने रूसी समकक्ष लावरोव के साथ एक अलग वार्ता करेंगे.
उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान पर मॉस्को प्रारूप परामर्श की सातवीं बैठक का उद्घाटन लावरोव करेंगे. बंद कमरे में होने वाली इस बैठक में अफगानिस्तान में राष्ट्रीय सुलह समझौते को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय देशों और काबुल के बीच राजनीतिक, आर्थिक, आतंकवाद-रोधी और मादक पदार्थ-रोधी क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग में वृद्धि के उपायों पर चर्चा की जाएगी.
बैठक के बाद जारी हो सकता है संयुक्त बयान
जखारोवा ने कहा कि बैठक के बाद एक संयुक्त बयान भी जारी किए जाने की संभावना है. खबरों के मुताबिक, मुत्ताकी को हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के यात्रा प्रतिबंध से छूट दी गई है और वह अगले हफ्ते भारत की यात्रा भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- ट्रंप ने दी हमास को शांति समझौता मानने की डेडलाइन, बोले- 'अगर इनकार किया तो ऐसा कहर बरपेगा...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























