अधीर रंजन चौधरी का BJP पर निशाना, कहा - 'मेक इन इंडिया' से 'रेप इन इंडिया' बन रहा है भारत
अधीर रंजन चौधरी ने महिला सुरक्षा को लेकर BJP पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भारत अब 'मेक इन इंडिया' से 'रेप इन इंडिया' बन रहा है.

नई दिल्ली: लोकसभा में महिला सुरक्षा का मुद्दा विपक्ष जोर-शोर के साथ उठा रहा है. लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने महिला सुरक्षा को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारत अब 'रेप इन इंडिया' की तरफ बढ़ रहा है.
कांग्रेस सांसद ने लोकसभा में कहा,'' वैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मुद्दों पर बोलते हैं लेकिन महिला सुरक्षा और उनके खिलाफ होने वाले अपराध पर चुप रहते हैं.भारत 'मेक इंन इंडिया' से रेप इन इंडिया बन रहा है.''
Adhir Ranjan Chaudhary,Congress in Lok Sabha: Unfortunate that Prime Minister who speaks on everything, is silent on this issue(crimes against women).From 'make in India', India is slowly heading towards 'rape in India'. pic.twitter.com/UlnkwEE9U5
— ANI (@ANI) December 10, 2019
अधीर रंजन चौधरी इससे पहले भी सदन में केंद्र सरकार को महिला सुरक्षा के मुद्दे पर घेरते रहे हैं. शुक्रवार को ही उन्होंने हमला बोलते हुए कहा था कि एक तरफ देश में राम मंदिर बनया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफसीता माता को जलया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
नीतीश कुमार की पार्टी में बवाल, नागरिकता संशोधन बिल पर समर्थन के फैसले पर पुनर्विचार की गुजारिश
नागरिक संशोधन बिल: हम मर जाना पसंद करेंगे लेकिन जम्मू से नहीं जाएंगे-रोहिंग्या मुसलमान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























