ABP Southern Rising Summit 2025 Highlights: एबीपी न्यूज के मंच से कविता कृष्णमूर्ति ने सुनाई ‘हवा हवाई’ गाने के बनने की कहानी
Southern Rising Summit 2025 Highlights: एबीपी नेटवर्क की ओर से आज Southern Rising Summit 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इसमें राजनीति, शिक्षा, तकनीक और कला जगत की हस्तियां मंच पर मौजूद होंगी.
LIVE

Background
चेन्नई में आज (25 नवंबर, मंगलवार) ABP Network की ओर से Southern Rising Summit 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इस खास कार्यक्रम में राजनीति, शिक्षा, तकनीक और कला जगत की कई बड़ी हस्तियां मंच पर एकजुट होंगी. यह कार्यक्रम पूरे दिन चलेगा, जिसमें भारत के भविष्य, नीतियों, सामाजिक मुद्दों और विभिन्न विषयों पर वक्ता बातचीत करेंगे.
Southern Rising Summit 2025 की शुरुआत ABP Network के डायरेक्टर ध्रुव मुखर्जी स्वागत संबोधन के साथ की, इस दौरान तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन भी मौजूद रहे. उन्होंने Growth with Equity विषय पर अपनी बात रखी.
इसके बाद तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने शिक्षा सुधारों पर बातचीत की. मुख्य सत्र में DMK के सलेम धरनीधारण, AIADMK के कोवई सत्यन, BJP के एस.जी. सूर्या और तमिलनाडु कांग्रेस के बेनेट एंटनी राजू, एक्ट्रेस मालविका मोहनन, आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर प्रो. वी. कामकोटि, ABP Education के सीईओ यश मेहता अलग अलग विषयों पर चर्चा करेंगे.
शाम के सत्र में प्लेबैक सिंगर कविता कृष्णमूर्ति, उद्योग जगत से प्रीतिश वेधापुड्डी, वीमेश पी और एडी. पद्मसिंह इसाक, दो महिला क्रेन ऑपरेटर- ननथाना मैरी जे डी और रेजिथा आर एन और पॉपुलर स्टैंडअप कॉमेडियन श्रद्धा जैन (Aiiyo Shraddha) मंच पर नजर आएंगे, जो विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे. मालविका मोहनन
ABP Southern Rising Summit 2025 LIVE: आची मसाला के संस्थापक पद्मसिंह इसाक ने बताई अपनी मार्केट स्ट्रैटजी
आची मसाला के संस्थापक पद्मसिंह इसाक ने बताया कि जब उन्होंने मसाले बेचना शुरू किया, तो गृहिणियां शुरुआत में उनके मसाले नहीं खरीदती थीं क्योंकि वे उन्हें घर पर ही बनाती थीं. इसलिए उन्होंने मुफ्त में मसालों के पैकेट बांटकर बाजार में अपना धाक जमाने की कोशिश की.
ABP Southern Rising Summit 2025 LIVE: कविता कृष्णमूर्ति ने सुनाई हवा हवाई गाने के बनने की कहानी
कविता ने बताया कि जब उन्होंने हवा हवाई गाना गाया था, तब वह सोलो सॉन्ग बहुत कम गाती थीं. उन्होंने बताया कि लक्ष्मीकांत ने उन्हें कई अटपटे शब्द लिखने को कहा, जैसे- जी हुवा हुवा, हालूलू. अंत में जावेद अख्तर ने मुंबासा शब्द जोड़ने को कहा, जिसपर गाना खत्म हुआ.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























