AFAQS अवॉर्ड में एबीपी न्यूज़ की धूम, कई कैटेगरी में मिले अवॉर्ड
AFAQS Awards: AFAQS अवॉर्ड्स में एबीपी न्यूज़ का डंका बजा है. एबीपी न्यूज़ को बेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ स्टोरी समेत कई कैटेगरी में अवॉर्ड मिले हैं.

AFAQS Awards News: एबीपी न्यूज़ पर सबसे पहले, सबसे सटीक खबरों को पहुंचाने का सिलसिला जारी है. इसके लिए एक बार फिर एबीपी न्यूज़ (abp News) को सम्मान मिला है. AFAQS अवॉर्ड्स में एबीपी न्यूज़ ने कई कैटेगरी में अवॉर्ड जीते हैं. एबीपी न्यूज़ को बेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ स्टोरी (Best Breaking News Story) का अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा बेस्ट सेट डिजाइन (Best Set Design) का भी अवॉर्ड मिला है.
AFAQS अवॉर्ड्स में एबीपी न्यूज़ को 'नोएडा ट्विन टावर ब्लास्ट' स्टोरी के लिए बेस्ट यूज़ ऑफ इन्फोग्राफिक्स (Best Use Of Infographics) का अवॉर्ड मिला है. एबीपी न्यूज़ के 'सास, बहू और साजिश' शो को बेस्ट कवरेज एंटरटेनमेंट (Best Coverage Entertainment) का अवॉर्ड मिला है. यूपी के सीएम योगी के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू को बेस्ट टॉक शो (Best Talk Show) का अवॉर्ड मिला है.
Watch | AFAQS अवॉर्ड्स में ABP News का डंका
— ABP News (@ABPNews) December 21, 2022
-बेस्ट ब्रेकिंग न्यूज स्टोरी का मिला अवॉर्ड@akhileshanandd | https://t.co/p8nVQWYei7 #ABPNews #ABPNetwork #AFAQS pic.twitter.com/F9zh4ViRyC
आईटीए अवॉर्ड में भी रही थी धूम
इससे पहले 11 दिसंबर को आईटीए अवॉर्ड में भी एबीपी की न्यूज़ धूम रही थी. एबीपी न्यूज़ की एंकर रुबिका लियाकत को आईटीए अवॉर्ड में बेस्ट चैट शो कैटेगरी में अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा एबीपी न्यूज़ के 'घंटी बजाओ' शो को भी सम्मान मिला था. एबीपी न्यूज़ को बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.
जीते थे कई अवॉर्ड
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के इंटरव्यू को लेकर रुबिका लियाकत को बेस्ट चैट शो का अवॉर्ड दिया गया था. वहीं एबीपी न्यूज़ के 'घंटी बजाओ' शो को बेस्ट न्यूज़ करंट अफेयर्स शो का अवॉर्ड दिया गया था.
ये भी पढ़ें-
ITA अवॉर्ड में एबीपी न्यूज की धूम, एंकर रुबिका लियाकत को मिला बेस्ट चैट शो का अवॉर्ड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















