ABP Uttarakhand Opinion Poll LIVE: उत्तराखंड सरकार के चार साल पूरा होने पर जनता का मूड क्या है? सबसे बड़ा सर्वे
ABP News Uttarakhand Opinion Poll LIVE Updates: उत्तराखंड सरकार के चार साल पूरे होने पर राज्य की जनता का मूड क्या है, इसे जानने के लिये सी-वोटर के साथ एबीपी न्यूज ने सर्वे किया है.

Background
देहरादून: उत्तराखंड में सरकार के चार साल पूरा हो रहा है. इस दौरान राज्य में विकास कार्यों और काम-काज को लेकर जनता की राय क्या है. एबीपी गंगा ने इसे लेकर बड़ा सर्वे किया है. सर्वे में जनता का मूड क्या है, इसे जानने की कोशिश की गई. वहीं, उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने के बाद सरकार को लेकर जनता की क्या राय है. एबीपी गंगा ने सी-वोटर के जरिये लोगों की राय जानी.
वहीं, अगर आज चुनाव हुये तो जनता का मूड क्या रहता है? साथ ही बीजेपी, कांग्रेस अन्य दलों को कितनी सीटें मिलती हैं. ये भी पूर्वानुमान की कोशिश की गई. राज्य के कुमायूं, गढ़वाल के लोग क्या सोचते हैं, सरकार के बारे में उनका क्या मानना है?
गौरतलब है कि, राज्य में बीजेपी ने अपने मुख्यमंत्री को हाल ही में बदला है. त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर तीरथ सिंह रावत को राज्य की कमान सौंपी गई है. इसे लेकर जनता में क्या संदेश गया है, एबीपी गंगा ने सर्वे में इसे जानने की कोशिश की.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























