एक्सप्लोरर
खुफिया अलर्ट को मानते तो बच सकती थी सीआरपीएफ के 9 जवानों की जान
छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है जिसके मुताबिक इस हमले का खुफिया अलर्ट पहले से था लेकिन सुरक्षा में लापरवाही की वजह से 9 जवान शहीद हो गए.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा में तीन दिन पहले एक बहुत बड़ा नक्सली हमला हुआ था जिसमें सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हुए थे. अब इस हमले में बड़ा खुलासा हुआ है जिसके मुताबिक इस हमले का खुफिया अलर्ट पहले से था लेकिन सुरक्षा में लापरवाही की वजह से 9 जवान शहीद हो गए. एबीपी न्यूज को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक - खुफिया एजेंसियों ने 3 महीने में 45 बार कहा कि सुकमा में नक्सलियों से सावधान रहें - खुफिया एजेंसियों ने जानकारी दी थी कि नक्सलियों के बड़े नेता इस इलाके में सक्रिय हैं - जिस सीआरपीएफ कैंप के 9 जवान शहीद हुए हैं उसे भी सावधान रहने को कहा गया था - अलर्ट था कि नक्सली सीआरपीएफ कैंप की रेकी कर रहे हैं, वो बड़े हमले की फिराक में हैं - ये भी अलर्ट मिला था कि सुकमा में सुरक्षा बल गाड़ी का इस्तेमाल ना करें, - सीआरपीएफ जवानों ने अलर्ट के बावजूद गाड़ी का इस्तेमाल किया और वो नक्सलियों के निशाने पर आ गए - सुकमा में जिस जगह नक्सलियों ने ब्लास्ट किया वहां एक जवान IED की चपेट में आ चुका था - सुकमा में घटना वाली जगह से 15 किलो आईईडी सीआरपीएफ ने निकाला था - इस जगह के बारे में खुफिया एजेंसियों ने आगाह किया था लेकिन फिर भी वहां से गाड़ी में निकले सीआरपीएफ जवान 2005 से 2018 तक नक्सलियों ने ली 1940 जवानों की जानें
- साल 2005 से 4 मार्च 2018 तक के नक्सली हमलों में 3069 नागरिक मारे गए हैं - इसी दौरान 1940 जवानों ने अपनी जानें गवाईं. इस दौरान 2702 नक्सली भी मारे गए. - 24 अप्रैल 2017 में छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ के जवानों पर हमला हुआ जिसमें 25 जवानों की मौत हो गई. - 11 मार्च 2017 में सुकमा में ही माओवादियों ने सीआरपीएफ के 12 जवानों की जान ले ली. हथियार और सेडियो सेट भी लूट लिए. - 2 फरवरी 2017 में ओडिशा के कोरापुट जिले में माओवादियों ने पुलिस ने सात जवानों को मार डाला. - 19 जुलाई 2016 में बिहार के औरंगाबाद में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के 10 कमांडोज़ की जानें ले लीं. - 10-13 अप्रैल 2015 में माओवादियों ने दंतेवाड़ा में 7 जवानों वो ब्लास्ट करके मार डाला. - एक दिसंबर 2014 में छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ के 14 जवान नक्सली हमले में मारे गए. - 12 मार्च 2014 में सुकमा में ही सीआरपीएफ और पुलिस के 12 जवान नक्सली हमले में मारे गए.
- साल 2005 से 4 मार्च 2018 तक के नक्सली हमलों में 3069 नागरिक मारे गए हैं - इसी दौरान 1940 जवानों ने अपनी जानें गवाईं. इस दौरान 2702 नक्सली भी मारे गए. - 24 अप्रैल 2017 में छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ के जवानों पर हमला हुआ जिसमें 25 जवानों की मौत हो गई. - 11 मार्च 2017 में सुकमा में ही माओवादियों ने सीआरपीएफ के 12 जवानों की जान ले ली. हथियार और सेडियो सेट भी लूट लिए. - 2 फरवरी 2017 में ओडिशा के कोरापुट जिले में माओवादियों ने पुलिस ने सात जवानों को मार डाला. - 19 जुलाई 2016 में बिहार के औरंगाबाद में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के 10 कमांडोज़ की जानें ले लीं. - 10-13 अप्रैल 2015 में माओवादियों ने दंतेवाड़ा में 7 जवानों वो ब्लास्ट करके मार डाला. - एक दिसंबर 2014 में छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ के 14 जवान नक्सली हमले में मारे गए. - 12 मार्च 2014 में सुकमा में ही सीआरपीएफ और पुलिस के 12 जवान नक्सली हमले में मारे गए. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL






















