ABP News-C voter Survey Live: सरकार 2.0 के 2 साल- CAA पर फैसले से लेकर PM मोदी और राहुल के कामकाज से कितनी संतुष्ट है जनता? जानें मूड ऑफ द नेशन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के 2 साल पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में सी-वोटर की तरफ से किए गए सर्वे में यह जानने का प्रयास किया गया है कि मोदी सरकार का कामकाज कैसा रहा और जनता किससे और क्यों नाराज है. विपक्ष की भूमिका पर भी सवाल कर उनसे राय जानी गई है. लाइव अपडेट्स के लिए आप बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ...

Background
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 2 साल 30 मई को पूरे जा रहे हैं. उनका यह कार्यकाल ऐसे वक्त पर पूरा हो रहा है जब देश कोरोना महामारी की चुनौतियों से बुरी तरह से जूझ रहा है और केन्द्र सरकार से जनता को वैक्सीन से लेकर राहत तक, काफी उम्मीदें है. एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने देश की जनता से मूड जानने का प्रयास किया है. एबीपी न्यूज़ पर शाम छह बजे से सर्वे दिखाया जाएगा.
इस दौरान जनता से सरकार के कामकाज, उसकी उपलब्धियों समेत पूरी रिपोर्ट कार्ड तैयार करने की कोशिश की गई है. इसके साथ ही जनता से विपक्षी दलों की भूमिका के साथ ही उनकी नाराजगी की वजह समेत ऐसे कई सवाल पूछे गए हैं, जिसे जनता में महसूस करते हैं.
(आज का ये सर्वे देश भर में 1 जनवरी से 28 मई तक किया गया है. सर्वे में 1 लाख 39 हजार 199 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में सभी 543 लोकसभा सीटों के लोगों की राय ली गई है. आज के इस कार्यक्रम में स्नैप पोल के भी कुछ सवाल शामिल हैं जो 23 से 27 मई के बीच हुआ है. स्नैप पोल में 12 हजार 70 लोगों की राय शामिल है. देश का मूड और स्नैप पोल में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)
पीएम पद के लिए बेहतर कौन?
सर्वे के दौरान जब यह पूछा गया कि प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे बेहतर कौन तो 42 फीसदी ने नरेन्द्र मोदी को बताया. 12 फीसदी ने राहुल गांधी का नाम लिया. 4 फीसदी ने ममता बनर्जी और 6 फीसदी ने केजरीवाल का नाम लिया. 6 फीसदी ने मनमोहन सिंह तो वहीं 2 फीसदी ने सोनिया गांधी और 2 फीसदी ने योगी आदित्यनाथ का नाम लिया.
किससे सबसे ज्यादा नाराज हैं और बदलना चाहेंगे ?
जब सर्वे में यह पूछा गया कि वे सबसे ज्यादा किससे नाराज हैं और किसे बदलना चाहेंगे. इसके जवाब में जनता ने बताया कि 5 फीसदी लोगों ने स्थानीय व्यवस्था को बताया. जबकि 17 फीसदी ने राज्य सरकार को, 24 फीसदी ने केन्द्र सरकार को 54 फीसदी ने बताया कि वे कुछ नहीं बता सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























