एक्सप्लोरर
आम आदमी पार्टी ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण का किया बहिष्कार
सांसद संजय सिंह ने कहा, "हमने सीलिंग, आप के 20 विधायकों की अयोग्यता और रिटेल सेक्टर में एफडीआई का मुद्दा उठाया.

नई दिल्ली: सीलिंग और लाभ का पद धारण करने के मामले में आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के विरोध में संसद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संबोधन का पार्टी ने बहिष्कार किया. आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सदन में एन डी गुप्ता और सुशील गुप्ता के साथ शपथ लिया. उन्होंने आरोप लगाए कि पार्टी और दिल्ली में उनकी सरकार को "जानबूझकर निशाना" बनाया जा रहा है. राज्यसभा के तीन सदस्यों और आप के लोकसभा सांसद भगवंत मान, साधु सिंह ने संसद परिसर के अंदर महात्मा गांधी की प्रतिमा के नजदीक नारे लगाए. सांसद संजय सिंह ने कहा, "हमने सीलिंग, आप के 20 विधायकों की अयोग्यता और रिटेल सेक्टर में एफडीआई का मुद्दा उठाया. हमने मांग की कि विधेयक लाकर सीलिंग को खत्म किया जाए और व्यवसायियों पर लगाए जाने वाले कन्वर्जन शुल्क को खत्म किया जाए." इस मामले से जुड़ी खबर पढ़ें- AAP के 20 विधायक अयोग्य करार, चुनाव आयोग के फैसले पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई दिल्ली: सीलिंग के विरोध में आज 7 लाख व्यापारियों का बंद, AAP का समर्थन
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL

























