एक्सप्लोरर
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के 743 कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए, तीन की मौत: अधिकारी
402 कर्मी संक्रमित होने के बाद ठीक हो गए हैं, जबकि 338 लोगों का कोविड-19 देखभाल केंद्रों में उपचार चल रहा है.

तिरुपति: तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के कुछ पुजारियों समेत तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के 743 कर्मी 11 जून के बाद से कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इनमें से तीन लोगों की मौत हो गई है. टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल ने बताया कि संक्रमित पाए गए 743 लोगों में से तीन लोगों की मौत हो गई है और 402 कर्मी संक्रमित होने के बाद ठीक हो गए हैं, जबकि 338 लोगों का यहां कोविड-19 देखभाल केंद्रों में उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को काबू करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के कारण ढाई महीने बंद रहे टीटीडी संचालित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर को 11 जून को पुन: खोल दिया गया था. सिंघल ने मीडिया में आईं उन खबरों को खारिज किया कि टीटीडी ने अपना कोष भरने के लिए मंदिर को आम लोगों के लिए पुन: खोल दिया. उन्होंने कहा कि प्राचीन मंदिर को श्रद्धालुओं के अनुरोध पर पुन: खोला गया और कोविड-19 को काबू करने के लिए आवश्यक नियमों के पालन के बाद उन्हें प्रवेश की अनुमति दी गई. यह भी पढ़ें: युवाओं के मन की बात, रोजगार दो मोदी सरकार: राहुल गांधी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL





















