एक्सप्लोरर
राजधानी दिल्ली में इस साल अब तक चिकनगुनिया के 60 मामले

नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इस साल अब तक चिकनगुनिया के 60 मामले सामने आ चुके हैं और उनमें से आधे इसी महीने दर्ज किये गये हैं. यह तब है जब वेक्टरजनित बीमारियों का सीजन दिसंबर में ही खत्म हो गया है. नगर निगम की तरफ से आज जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले तीन महीनों के दौरान डेंगू के 16 मामले सामने आ चुके हैं. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने तीनों निगमों की तरफ से जो आंकड़े जारी किये हैं उसके मुताबिक वर्ष 2016 के अंत तक डेंगू के कुल 4431 मामले सामने आये थे. इस साल 18 मार्च तक सामने आये चिकनगुनिया के 60 मामलों में से 27 इसी महीने दर्ज किये गये हैं. जनवरी में 20 मामले सामने आये थे जबकि फरवरी के महीने में 13 मामले दर्ज हुये थे. जनवरी में डेंगू के छह मामले आये थे जबकि फरवरी में चार मामले दर्ज किये गये. इस महीने अब तक डेंगू के छह मामले दर्ज किये जा चुके हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL

























