एक्सप्लोरर
दिल्ली में पारा 4 डिग्री तक लुढ़का, कोहरे से 26 ट्रेनें लेट, 11 रद्द, 6 उड़ानों में भी देरी

नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से ठंड़ बढ़ गई है. कोहरे से रेल और हवाई यातायात पर भारी असर पड़ा है. कोहरी की वजह से दिल्ली आने-जाने वाली 11 ट्रेनें रद्द और 26 ट्रेनें लेट हो गई है. खराब मौसम को देखते हुए 7 ट्रेनों का वक्त भी बदल दिया गया है. वहीं दिल्ली से एक इंटरनेशनल और पांच घरेलू उड़ानों में देरी हो गई है.
#DelhiFog: 26 trains arriving late, 7 rescheduled and 11 cancelled due to fog. pic.twitter.com/uHPdrqVJbh
— ANI (@ANI_news) January 11, 2017
#DelhiFog: 1 International and 5 domestic flights from/to Delhi delayed due to foggy weather. pic.twitter.com/kxjIdEA5k1 — ANI (@ANI_news) January 11, 2017मौसम विभाग के मुताबिक आज पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में शीत लहर जारी रहेगी. दिल्ली में आज तापमान चार डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है. वहीं विज़िबिलिटी 800 मीटर के पास है और ह्यूमिडिटी 79 परसेंट है. पहाड़ों में बर्फबारी से यहां काफी गलन पड़ रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























