जम्मू कश्मीर: राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी फायरिंग में दो सैनिक शहीद
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी फायरिंग में दो सैनिक शहीद हो गए हैं.शहीद हुए जवान सुखबीर सिंह पंजाब के तरनतारन के रहने वाले थे. शहीद प्रेम बहादुर खत्री यूपी के महाराजगंज के रहने वाले थे.

जम्मू: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी फायरिंग में दो सैनिक शहीद हो गए हैं. इससे पहले 26 नवंबर की शाम भी एक जेसीओ पूंछ सेक्टर में शहीद हुए थे. सुंदरबनी सेक्टर में शहीद होने वाले जवानों के नाम नायक प्रेम बहादुर खत्री और राइफल मैन सुखबीर सिंह हैं.
शहीद हुए जवान सुखबीर सिंह पंजाब के तरनतारन के रहने वाले थे. शहीद प्रेम बहादुर खत्री यूपी के महाराजगंज के रहने वाले थे.
सेने ने आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
वहीं, सेना ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के परिम्पुरा इलाके में आतंकवादी हमले में शहीद हुए दो सैनिकों163 इंफैंट्री बटालियन (प्रादेशिक सेना) के सिपाही रतन सिंह और 101 इंफैंट्री बटालियन (प्रादेशिक सेना) के सिपाही देशमुख यश को श्रद्धांजलि दी.
Srinagar: Wreath laying ceremony of Sepoy Rattan Singh and Sepoy Deshmukh Yash who lost their lives in a terrorist attack yesterday, held today. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/PcNmx6vrRs
— ANI (@ANI) November 27, 2020
दोनों सैनिक त्वरित कार्रवाई टीम (क्यूआरटी) का हिस्सा थे, जिस पर भीड़भाड़ वाले इलाके खुशीपुरा में आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की. इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए. बुरी तरह जख्मी होने के बावजूद उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ जवाबी गोलीबारी की.
यह भी पढ़ें-
पीएम मोदी आज जाएंगे पुणे-हैदराबाद-अहमदाबाद, कोरोना वैक्सीन की तैयारी का लेंगे जायजा
IND vs AUS: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बोले-ऑस्ट्रेलिया से हर मैच हारेगा भारत, बताई ये वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















