मुंबई में सैनेटाइजर की कालाबाजारी करने वाले 2 लोग गिरफ्तार, 10 लाख का माल बरामद
मौके से बरामद की गईं 10,000 सैनेटाइजर की बोतलें. दो दिन की पुलिस कस्टडी में है दोनों ही आरोपी.

मुंबई: एक तरफ जहां कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए देश मे मास्क और सैनेटाइजर की किल्लत है. मेडिकल शॉप और दुकानों में सैनेटाइजर उपलब्ध ना होने के कारण लोग मजबूरन दुकान से खाली हाथ लौट रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ऐसे गंभीर स्तिथि का फायदा उठाकर मोटी कमाई करना चाहते हैं. मुंबई पुलिस ने ऐसे ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जो लाखों के हैंड सैनेटाइजर का स्टॉक किए हुए थे. मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर 10 लाख रुपये के सेनेटाइजर जब्त कर लिए हैं.
मुंबई के चारकोप पुलिस निरीक्षक घनश्याम नायर ने बताया कि आरोपियों के ठिकाने पर छापेमारी कर के 10.27 लाख की क़ीमत के 10,000 सैनेटाइजर की बोतलें बरामद की गईं. इन बोतलों को ज़ब्त कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने कालाबाजारी के लिए सैनेटाइजर स्टॉक करने वाले दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम जगदीश बम्बनिया और राजेश चौधरी है.
कालाबाज़ारी के दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया. जहां दोनों को दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. घनश्याम नायर ने बताया के दोनों लोग कोरोना वायरस के डर का फ़ायदा उठाने के लिए स्टॉक किए हुए थे. लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर ये सैनेटाइजर दोगुने और तीन गुने दामों पर बेच कर मुनाफा कमा रहे थे. पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















