बिहार से दिल्ली लाए जा रहे 14 नाबालिक बच्चों को दिल्ली पुलिस ने छुड़ाया, तस्कर गिरफ्तार
बिहार से दिल्ली लाए जा रहे 14 नाबालिक बच्चों को दिल्ली पुलिस ने छुड़ा लिया है. कोविड-19 के कारण मजदूरों की हुई कमी के लिए दिल्ली एनसीआर की फैक्ट्रियों में करवाना था काम.

दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बिहार से दिल्ली लाए गए 14 नाबालिग बच्चों को बच्चा तस्करों से छुड़वाया है. पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक एक सूचना के बाद दिल्ली पुलिस ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक ट्रैप लगाया और जब तस्कर महानंदा एक्सप्रेस से इन बच्चों को दिल्ली लेकर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की कई टीम सीसीटीवी कैमरों और ह्यूमन इंटेलीजेंस के जरिये इस ट्रेन से आये यात्रियों पर नज़र रखे हुए थी.
दिल्ली एनसीआर की फैक्ट्रियों में काम करने के लिए लाए गए थे ये बाल मजदूर
दिल्ली पुलिस के मुताबिक सभी नाबालिक बच्चे बिहार के अलग-अलग जिलों से लाए गए थे. ये बच्चे बेहद गरीब परिवार से थे. और इनकीं इसी गरीबी का फायदा उठाकर ये तस्कर इनके मां बाप को कुछ पैसा ट्रेन से दिल्ली ले आए थे. इन सभी तस्करों को यह बच्चे दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में स्थित दलालों को देने थे. जिसके बाद इन्हें इनसे दिल्ली एनसीआर की अलग-अलग फैक्ट्रियों में काम करवाया जाना था.
कोविड 19 महामारी के चलते हो गई है मजदूरों की कमी। तस्कर इसी का उठा रहे है फायदा
दिल्ली पुलिस के मुताबिक कोविड 19 के चलते हैं शहरों में मजदूरों की कमी हो गई है. लॉकडाउन खुलने के बाद अब फैक्ट्री और दुकानों में मजदूरों की जरूरत पड़ रही है. और इसी का उठा रहे हैं यह तस्कर. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इन तस्करी के लिए कई गैंग्स काम कर रहे हैं जो लगातार उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल के गरीब परिवारों के बच्चों को बहका कर, लालच देकर दिल्ली ला रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















