महाराष्ट्र: नासिक में 1.35 करोड़ के नकली नोटों के साथ 11 लोग गिरफ्तार

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक में एक करोड़ चालीस लाख के नोट बरामद किए गए है. जिनमें 1.35 करोड़ के नए नोटों के जाली नोट शामिल हैं. ये जाली नोट दो हजार और पांच सौ के नए नोट के हैं.
#FLASH: 11 people detained by Police with fake currency notes worth Rs 1.5 crores in Nashik (Maharashtra)
— ANI (@ANI_news) December 23, 2016
साथ ही एक करोड 80 लाख पुराने असली पांच सौ और हजार के नोट मिले है. इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें से दो छबु नागरे और राम राव पाटिल नाम के शख्स हैं जो एनसीपी के स्थानीय नेता बताए जा रहे हैं.
बता दें कि बीती देर रात तीन गाड़ियों से ये लोग कहीं जा रहे थे, तभी नासिक के आठगांव शिवार इलाके में रास्ते में जांच के दौरान इनके पास से इतनी मात्र में नकली नोट जब्त किए गए हैं.

इतना ही नहीं इन लोगों के पास से एक प्रिंटिंग मशीन भी जब्त की गई है. ये लोग गाड़ी की स्टेपनी में जाली नोट रखकर ले जा रहे थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें कालेधन के खिलाफ PMO का फोन बड़ा हथियार, 80 % छापेमारी इन्हीं कॉल्स से- सूत्र चंडीगढ़-भोपाल के बैंकों में छापेमारी, केरल के कोऑपरेटिव बैंक से 266 करोड़ जब्त दिल्ली: कोटक महिंद्र बैंक में IT की छापेमारी, 2 खातों से 38-40 करोड़ रुपए सफेद करने का शक काले धन को सफेद करने का खेल: ED ने रोहित टंडन को पूछताछ के लिए बुलायाSource: IOCL






















