ताऊ देवीलाल से दुष्यंत चौटाला तक, जानें- ये है चौटाला परिवार का वंशवृक्ष
दुष्यंत चौटाला ने करीब 10 महीने पहले जननायक जनता पार्टी (JJP) बनाई थी. नई नवेली पार्टी ने हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के सीटों का गणित बिगाड़ दिया है

चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) तीसरी प्रमुख पार्टी बनकर उभरी है. करीब 10 महीने पहले ही चौटाला ने अपनी पार्टी बनाई है. वह 'ताऊ' देवीलाल चौटाला के पड़पोते हैं. साल 2013 में चौटाला परिवार में फूट की शुरुआत हुई थी. दुष्यंत चौटाला जो खुद को ताऊ देवीलाल चौटाला का असली राजनीतिक विरासत कहते हैं. इस परिवार में वंशवाद की राजनीति देखी जा सकती है. काफी , उनसे पहले चौटाला परिवार की क्या सियासत थी?
जानें कौन-कौन हैं देवीलाल चौटाला के खानदान में
देवीलाल के चार बेटे हुए एक का नाम ओम प्रकाश चौटाला दूसरा प्रताप चौटाला तीसरा रंजीत सिंह और चौथा जगदीश चौटाला. रंजीत सिंह ने कांग्रेस के साथ अपनी राजनीतिक सफर तय की. वहीं ओम प्रकाश चौटाला ने अपनी पार्टी आईएनएलडी बनाई. ओमप्रकाश चौटाला के दो बेटे हुए अजय और अभय चौटाला.
अजय और अभय चौटाला के दो-दो बेटे हुए. अजय चौटाला के दो बेटे हैं एक का नाम दुष्यंत चौटाला और दूसरे का नाम दिग्विजय चौटाला है. अभय चौटाला के दो बेटे हैं एक का नाम कर्ण है जबकि दूसरे का नाम अर्जुन है. दोनों इस समय राजनीति में हैं.
बीजेपी की राजनीति करते हैं आदित्य चौटाला
प्रताप चौटाला के दो बेटे हैं. एक का नाम रवि चौटाला है जबकि दूसरे का नाम जितेंद्र चौटाला है. दोनों बिजनेसमैन हैं.
रंजीत सिंह के भी दो बेटे हैं. गगनदीप और संदीप सिंह. गगनदीप एक बिजनेसमैन हैं जबकि संदीप सिंह की मौत हो चुकी है.
जगदीश चौटाला के तीन बेटे हैं. एक का नाम आदित्य चौटाला है जो कि बीजेपी की राजनीति करते हैं. जबकि बाकी के दो बेटे अभिषेक और अनिरुद्ध दोनों वकील हैं.
हरियाणा चुनावी दंगलः मनोहर लाल खट्टर के आठ मंत्री चारों खाने चित्त, दो ने मारी बाजी
Haryana में BJP के लचर प्रदर्शन के लिए क्या Manohar Lal Khattar है जिम्मेदार?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















