दिल्ली: सेंट स्टीफेंस कॉलेज के प्रोफेसर का शव रेलवे लाइन के किनारे मिला, मां का शव घर से बरामद
पुलिस ने बताया कि कल शाम को सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के पास एक शव के पड़े होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की.

नई दिल्ली: दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है. महिला का शव आशियाना अपार्टमेंट में उनके घर में पंखे से लटका हुआ मिला. वहीं उनके बेटे का शव सराय रोहिल्ला रेलवे लाइन पर मिला. प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि दोनों ही मामले आत्महत्या के हैं, हालांकि पुलिस यह अंदेशा भी जता रही है कि बेटे ने पहले अपनी मां की हत्या की और फिर रेल के आगे आकर खुदकुशी कर ली.
बेटे का नाम एलन स्टेनली था, जो सेंट स्टीफन कॉलेज में गेस्ट लेक्चरर था, साथ ही वह आईआईटी से पीएचडी भी कर रहा था. महिला का नाम लीजी था. दोनों मूल रूप से केरल के कोट्यम के रहने वाले थे. स्टेनली यहां पर करीब छह सात महीने से किराए पर रह रहा था और उसकी मां कुछ महीने पहले ही उसके साथ रहने के लिए आई थी. इनके सभी रिश्तेदार केरल में रहते हैं. पुलिस जांच कर रही है कि यह मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या के बाद आत्महत्या का.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























