अमृतसर: एसिड अटैक में झुलसी 23 साल की लड़की, आरोपी फरार
अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों ने 23 साल की एक लड़की पर तेजाब से हमला किया जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई. तेजाब फेंकने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

अमृतसर: थोबा गांव में दो अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों ने 23 साल की एक लड़की पर तेजाब से हमला किया जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई. पुलिस ने बताया कि बीएड की छात्रा कॉलेज से बस से वापस लौट रही थी तभी मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने बस से बाहर निकलते ही उस पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से गुजर रहे कुछ लोगों ने लड़की को गांव के एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे अमृतसर के सरकारी गुरू नानक अस्पताल रिफर कर दिया गया. भारतीय दंड संहित (आईपीसी) की संबंधित धारा के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी देखें
मास्टर स्ट्रोक : फुल एपिसोड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























