बलिया: दुर्गा पूजा पंडाल में लगे बीजेपी विधायक की नो एंट्री वाले बैनर और पोस्टर, जानें क्या है मामला
बलिया के ताड़ीबड़ा गांव में बना दुर्गा पूजा पंडाल क्षेत्रिय बीजेपी विधायक धनंजय कन्नौजिया के प्रवेश वर्जित के बैनर और पोस्टर से पटा हुआ है. इसके साथ ही आयोजक मंडल के लोग भी हाथ में बैनर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

बलिया: नवरात्रि में दुर्गा पूजा पंडालों की देश मे चारो तरफ धूम मची है. पूजा पंडालों को आकर्षक बनाने के लिए कहीं सर्जिकल स्ट्राइक तो कहीं सिंगल यूज प्लास्टिक नहीं इस्तेमाल करने वाली झांकिया भी बनाई गई है. वहीं यूपी के बलिया के नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव के पूजा पंडाल की झांकी में क्षेत्रिय बीजेपी विधायक धनंजय कन्नौजिया के प्रवेश वर्जित के बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पोस्टर में लिखा है - आवश्यक सूचना- 357- बेल्थरारोड. विधानसभा- विधायक धनंजय कन्नौजिया का पंडाल में प्रवेश वर्जित. सौजन्य - दुर्गा पूजा समिति.
दुर्गा पूजा पंडाल ताड़ीबड़ा गांव में बना है. जिसमें पंडाल की दीवालों पर चारो तरफ बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक का प्रवेश वर्जित है का पोस्टर और बैनर से सजा हुआ है. व आयोजक मंडल के लोग भी ऐसे ही विरोध का बैनर पोस्टर हांथों में लिए खड़े होकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
दुर्गा पूजा समिति की मानें तो विधायक जी 3 महीने पहले स्वयं यहां आकर कहा थे कि पंडाल तक कि जमीन और सड़क पर सीमेंट की ईंट से इंटरलॉकिंग, स्ट्रीट लाइट और रामलीला मंच का छज्जे का निर्माण दुर्गा पूजा से पहले करवा देंगे. जो आज तक पूरा नहीं हुआ. इसलिए हम लोग बैनर पोस्टर लगा कर उनका विरोध कर रहे हैं.
जब वायरल वीडियो की पड़ताल की गई और बीजेपी विधायक से पूछा गया तो विधायक ने बताया कि ये विपक्षियों की साजिश है. इस काम का प्रस्ताव मैंने चुनाव से पहले ही भेज दिया है विभागीय प्रक्रिया के चलते देरी हो गई लेकिन 3 महीने के अंदर इंटरलॉकिंग का काम और स्ट्रीट लाइट व आरओ प्लांट का काम हो जाएगा.
राम मंदिर निर्माण: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले- जल्द ख़त्म हो सकता है राम भक्तों का इंतजार
यूपी: अखिलेश यादव ने कहा- 2022 में सरकार बनाएगी समाजवादी पार्टी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























