LIVE UPDATES: India celebrates 70th Republic Day today; security beefed up in Delhi

Background
श्रावस्ती 2014 लोकसभा चुनाव
श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में हुए 2014 के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था| यहाँ कुल 54.79% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 57.27% प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 51.80% प्रतिशत रही थी तो वहीं 14587 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था|
2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से 19 प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 11 प्रतिनिधियों की जमानत जप्त हो गयी थी| 2014 के चुनाव में श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के ददन मिश्रा पर अपना भरोसा जताया था जिन्होंने समाजवादी पार्टी के अतीक अहमद को 85913 वोटों से हरा दिया था|
श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र का इतिहास- 2014 लोकसभा चुनाव - 16वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के ददन मिश्रा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के अतीक अहमद को 85913 वोटों के अंतर से हरा दिया था|
- 2009 लोकसभा चुनाव - 15वें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, श्रावस्ती में INC के प्रत्याशी ने 42029 वोटों के अंतर से BSP के प्रत्याशी को हरा दिया था|
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























