एक्सप्लोरर
Valentine Day 2023: इन मैसेजेस के साथ वैलेंटाइन डे पर करें मोहब्बत का इजहार, रिश्ते में होगा बस प्यार ही प्यार
Valentine Day: वैलेंटाइन डे पर हर अल्फाज में प्यार में डूबा होना चाहिए. फिर भले ही वो मैसेज हो या रूबरू हुई बातचीत. अगर सुबह की शुरूआत मैसेज के साथ करनी है तो यहां आपके लिए बेस्ट ऑप्शन मौजूद है.

वैलेंटाइन डे 2023 कोट्स और मैसेजेस
Source : Freepik
Valentine Day Quotes: जो लोग प्यार में डूबे होते हैं उनके लिए वैलेंटाइन के दिन बहुत खास होता है. भले ही ये दावा कर दिया जाए कि हर दिन प्यार करने वालों का है. फिर भी वैलेंटाइन डे पर ये इंतजार जरूर होता है कि आपका चाहने वाला आपसे कुछ प्यार भरे शब्द कह दे, एक छोटा सा गिफ्ट दे दे और एक प्यारा सा मैसेज भेज दे. ऐसी चाहत पूरी करने के लिए हम आपको यहां कुछ मैसेजस बता रहे हैं. जो आपको अपने प्यार का इजहार करने में मददगार होंगे.
मेरे नाम के साथ
अच्छा लगता है एक तेरा ही नाम
कुई खूबसूरत जुड़ जाए तेरे साथ गुजारी हर हंसी शाम के साथ
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2023
अरमान तो बहुत हैं लेकिन आरजू सिर्फ तुम्हीं हो
गुस्सा चाहें जितना भी करूं पर प्यार तुम ही हो
ख्वाब हो कोई भी, उसमें बस तुम ही तुम हो
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2023
कुछ सोच लूं अगर तो भी तेरा ही ख्याल आता है
कुछ बोलूं तो लब पर तेरा ही नाम आता है
कब तक छिपाता रहूं अपने दिल की बात
तेरी हर अदा पर प्यार ही प्यार आता है
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2023
एक बात हो, एक खूबसूरत सी शाम हो और हो बस तुम
एक दुआ है यही, फरियाद भी यही तुम्हारी याद और बस हो तुम
मेरा जूनून भी तो, मेरा सुकून भी तू हर शै में हो बस तुम ही तुम
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2023
छोटी सी ही है लिस्ट मेरे अरमानों की
पहली ख्वाहिश भी तू है
और आखिरी आरजू भी तू
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2023
लोग कहते हैं अपने प्यार को चांद का टुकड़ा
पर मेरा ख्याल कुछ अलग है जनाब
मैं कहता हूं मेरा प्यार से है चांद का हर टुकड़ा
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2023
मुस्कान हो तुम इन लबों की
धड़कन हो तुन इस दिल की
हंसी और मुस्कान हो तुम इस चेहरे की
जान हो तुम मेरी रूह की
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2023
यह भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
आईपीएल 2026
Source: IOCL


























