एक्सप्लोरर
आप भी जा रहे हैं महाराष्ट्र तो अलीबाग की हैं ये बेस्ट जगह, वेलेंटाइन डे सेलिब्रेशन का बनाएं प्लान
अगर आप महाराष्ट्र जा रहे हैं तो आप अलीबाग घूमने जरूर जाएं. अलीबाग एक ऐसी जगह है जहां जाकर आपको बहुत सुकून मिलेगा.

अलीबाग
Source : Freepik
आलीबाग समुद्र तट पर स्थित एक बहुत ही सुंदर और छोटे से शहर है. यह महाराष्ट्र के सपनों के शहर मुंबई के पास स्थित है. आलीबाग रायगड जिले के कोंकण क्षेत्र में आता है. भीड़भाड़ से दूर यहां कपल्स यहां समय बिताने को आते हैं. यहां देखने के लिए बहुत कुछ है, जहां आप एक साथ यादगार समय बिता सकते हैं.
- मुरुड जंजीरा किला आलीबाग से लगभग 54 किलोमीटर दूर है. किला मूल रूप से एक लकड़ी से बना हुआ है. जिसे बाद में सीदी सिरुल खान ने 17वीं सदी में पुनर्निर्माण किया. इसमें लगभग 30-40 फीट ऊचे 23 बैस्टियन्स हैं, जो आज भी मौजूद हैं. यदि आप आलीबाग के प्रमुख पर्यटन स्थलों का प्लान बना रहे हैं, तो आपको मुरुड-जंजीरा किले जाना चाहिए. आप इस किले को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक देख सकते हैं.
- यदि आप समुद्र तट में सैर करने का शौक रखते हैं, तो आलीबाग बीच आलीबाग के बेस्ट पर्यटन स्थलों में से एक है. इस बीच की सबसे अच्छी बात यह है कि आप यहां से कोलाबा किले का सुंदर दृश्य देख सकते हैं. आप किले को नजदीक से देखने के लिए एक छोटे से नाव की सवारी ले सकते हैं. यहां आप कई प्रकार की जल की गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं जैसे कि केयाकिंग, जेट स्की, स्कूबा डाइविंग. यहां आप 400 वर्ष पुराने गणेश मंदिर को भी देख सकते हैं. इसके अलावा, सूर्यास्त का दृश्य से अधिक रोमांटिक कुछ नहीं हो सकता है.
- आलीबाग के पास हरिहरेश्वर एक सुंदर मंदिर है जो भगवान हरिहरेश्वर को समर्पित है. यह रायगढ़ के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है. इसे 17वीं सदी में निर्मित किया गया था. यह सुंदर वास्तुकला से भरपूर मंदिर आलीबाग के पास जाने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थानों में से एक है. यहां का औसत तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस होता है. आप यहां सड़क, रेल या हवा से पहुंच सकते हैं. यह पुणे से लगभग 171 किलोमीटर और मुंबई से लगभग 195 किलोमीटर की दूरी पर है.
ये भी पढ़ें : पेरिस से लेकर हॉन्ग-कॉन्ग तक...अब भारत के इन शहरों से विदेश के लिए मिलेंगी डायरेक्ट फ्लाइट
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
दिल्ली NCR
इंडिया
Source: IOCL





















