2023 में सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किए गए ये फूड्स, जानें
गूगल की सर्च हिस्ट्री से यह पता चला है कि 2023 में कौन-कौन से फूड आइटम्स सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहे. आइए यहां जानते हैं...

2023 जाने वाला है और कुछ ही दिनों में नया साल 2024 आने वाला है. यह समय पुराने साल को अलविदा कहने और नए साल का स्वागत करने का है.इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हेल्दी फूड आइटम्स किए गए है. इससे पता चलता है कि लोग स्वादिष्ट और स्वस्थ दोनों तरह का खाना खाना पसंद कर रहे हैं. ये बात दिखाती है कि अब हम सभी अपने खान-पान और हेल्थ का ज्यादा ध्यान रखना चाहते हैं. और भारत एक हेल्दी लाइफस्टाइल की ओर बढ़ रहा है.गूगल ने 2023 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए फूड्स की लिस्ट जारी की है. इससे साफ है कि स्वाद के साथ ही हमने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा. चलिए जानते हैं कि इस साल कौन से फूड्स सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे.
मिलेट्स
2023 में लोगों ने मिलेट्स के बारे में ज्यादा जानने की कोशिश की है. गूगल पर सबसे ज्यादा मिलेट्स को सर्च किया गया. मिलेट्स में जौ, बाजरा, कोदरा, रागी और कुटकी जैसे अनाज होते हैं. ये सभी बहुत ही पौष्टिक और फायदेमंद होते हैं.लोगों ने मिलेट्स से बनने वाली रेसिपीज भी बहुत खोजीं है. मिलेट्स ना सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं बल्कि हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं. इसीलिए कई सेलिब्रिटीज ने भी अपने डाइट में मिलेट्स को शामिल किया है.
एवोकाडो
एवोकाडो गूगल पर सर्च किए गए फूड्स में दूसरे नंबर पर है. एवोकाडो काफी पौष्टिक और हेल्दी होता है.एवोकाडो में विटामिन, मिनरल और हेल्दी फैट होता है. इसमें फाइबर और पोटैशियम भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इन सभी गुणों की वजह से लोगों ने एवोकाडो को गूगल पर भी इसे सबसे ज्यादा सर्च किया गया.
मटन रोगन जोश
मटन रोगन जोश गूगल पर सर्च किए गए फूड्स में तीसरे स्थान पर है.मटन रोगन जोश एक मशहूर कश्मीरी डिश है. इसमें मटन को मसालेदार ग्रेवी के साथ पकाया जाता है. फिर इसे चावल या नान के साथ परोसा जाता है. यह एक बहुत ही स्वादिष्ट व्यंजन है, खासकर नॉनवेज खाने वालों को बहुत पसंद आता है. इसीलिए 2023 में इसे गूगल पर इतनी ज्यादा बार सर्च किया गया है. क्योंकि यह बहुत ही फायदेमंद और स्वादिष्ट होता है.
काठी रोल्स
काठी रोल इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए फूड्स में चौथे नंबर पर रहा. यह दिखाता है कि लोगों को यह स्नैक बहुत पसंद है. काठी रोल एक तरह का रोल होता है जिसमें मैदे की पतली रोटी के अंदर सब्जियां, चिकन या पनीर आदि के टुकड़े डालकर लपेट दिया जाता है. ऊपर से चटनी या सॉस के साथ सर्व किया जाता है. यह एक बहुत ही स्वादिष्ट स्नैक होता है. लोग इसे बनाने की रेसिपी और इसे कहां अच्छा मिलता है, यह जानना चाहते थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















