एक्सप्लोरर
Rose Day 2018: पार्टनर को सॉरी कहना हो या ब्रेकअप करना हो, दें इस रंग का गुलाब
1/7

Happy Rose Day (Lavender Rose)लैवेंडर रोज़ यूं तो बहुत कम जगह मिलता है लेकिन यदि आप रोज़ डे के दिन अपने प्यार के लिए कुछ अनोखा करना चाहते है तो लैवेंडर रोज़ लेकर जाएं क्यूंकि इसकी सुंदरता के साथ-साथ इसकी खुशबू भी बहुत लाजवाब होती हैं.
2/7

Happy Rose Day (Yellow Rose)पीला रंग उत्साह और दोस्ती को दर्शाता है तो अपने दोस्त को दे येल्लो रोज़ दे सकते हैं. लेकिन सावधान रहें पीले गुलाब को बेवफाई के लिए भी जाना जाता है. यदि आपको पार्टनर से रिश्ता खत्म करना हो तो उन्हें पीला गुलाब देकर ब्रेकअप कर सकते हैं.
3/7

Happy Rose Day (White Rose)सफेद गुलाब पवित्रता, शुद्धता और मासूमियत को दर्शाता है. ये सबसे ज़्यादा शादियों के समय इस्तेमाल किए जाते हैं. सफेद गुलाब के रूप में बहुत ही सुंदर लगता है. अगर आपका पार्टनर से मन-मुटाव हो गया हो तो आज आप उन्हें व्हाइट रोज़ देकर मना सकते हैं.
4/7

Happy Rose Day (Red Rose): हम जब भी रोज़ के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में रेड रोज़ आता है. रेड रोज़ प्यार को दर्शाता है. इसलिए अगर आप किसी से प्यार करते हैं या किसी को बताना चाहते हैं कि आप उन्हें पसंद करते है तो आज उन्हें लाल गुलाब दे दें.
5/7

Happy Rose Day:आज से शुरूआत होती है वैंलेंटाइन वीक की. वैंलेंटाइन वीक की शुरूआत रोज डे से होती है. रोज डे का मतलब सिर्फ लाल गुलाब नहीं बल्कि इस दिन लोग अपने सबसे करीबियों को भी अलग-अलग रंग का गुलाब देते हैं. आज हम आपको रोज डे के मौके पर बता रहे हैं कि रोज का असल मतलब क्या है. आज हम आपको ये भी बताएंगे कि आप किसको किस रंग का फूल दे सकते हैं. साथ ही जानिए, हर रंग के गुलाब की अलग-अलग खासियत. तो चलिए जानते हैं आप अपने पार्टनर को अलग रंग के गुलाब देकर कैसे खुश कर सकते हैं.
6/7

Happy Rose Day (Pink Rose)खुशी, रोमांस, प्रशंसा, मिठास, धन्यवाद इन सबके लिए पिंक रोज़ सबसे अच्छा माना जाता है. यदि आप वैंलेंटाइन को एक अलग तरीके से मनाते हैं तो आप अपने जीवन साथी को पिंक रोज़ दे सकते हैं और उन्हें अपने जीवन में खुशियां भरने के लिए थैंक्स कह सकते हैं.
7/7

Happy Rose Day (Orange Rose)औरेंज कलर भावना का प्रतिनिधित्व करता है. ये गहरे रंग के खिलते जुनून को दर्शाता हैं. अगर आप अपने प्यार के लिए एक बहुत मज़बूत संदेश देना चाहते हैं तो रेड रोज़ के साथ एक औरेंज रोज भी पार्टनर को दें.
Published at : 07 Feb 2018 11:08 AM (IST)
Tags :
Rose DayView More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















