Shani Jayanti 2025 Mahasanyog: शनि जयंती पर ‘महासंयोग’, इन 3 राशियों की पलटेगी किस्मत
Shani Jayanti 2025 Mahasanyog: ज्येष्ठ अमावस्या पर शनि जयंती मनाई जाती है, इस साल शनि जयंती 27 मई 2025 को है. ज्योतिषियों के अनुसार इस बार शनि जयंती कुछ राशियों के लिए खुशियों की सौगात ला रहा है.

Shani Jayanti 2025: आध्यात्मिक दृष्टि से इस साल शनि जयंती का दिन बेहद शक्तिशाली माना जा रहा है. मान्यता है कि जो शनि जयंती पर शनि देव का विधि विधान से पूजन करता है उसके वारे न्यारे हो जाते हैं और शुभ फलों की प्राप्ति होती है. शनि जयंती पर बन रहे दुर्लभ संयोग किन राशियों को लाभ देंगे, किसे मिलेगा नौकरी, धन पारिवारिक सुख आइए जानते हैं.
शनि जयंती पर दुर्लभ संयोग (Shani Jayanti 2025 Auspicious yog)
शनि जयंती हर साल ज्येष्ठ अमावस्या पर मनाई जाती है. इस साल शनि जयंती 27 मई 2025 को है, इस दिन मंगलवार होने से ये भौमवती अमावस्या का संयोग बनेगा. साथ ही शनि जयंती पर तीसरा बड़ा मंगल भी है.
ऐसे में शनि जयंती के दिन सुकर्मा योग, द्विपुष्कर योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, जिसका लाभ कुछ राशियों को स्वास्थ, आर्थिक और शारीरिक रूप से लाभ मिलेगा.
शनि जयंती पर किन राशियों को लाभ (Shani Jayanti 2025 Benefit Zodiac Sign)
वृषभ राशि - शनि जयंती से वृषभ राशि वालों का गोल्डन समय शुरू होने वाला है. सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे. नौकरी में लोगों को प्रमोशन मिलेगा. व्यवसाय करने के लिए अच्छा रहेगा व्यापार में भी वृद्धि होगी. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
मिथुन राशि - शनि जयंती से मिथुन राशि वालों की मेहनत रंग लाएगी. जिस कार्य को करने का मन बना रहे थे वो पूरे होंगे. हनुमान जी और शनि देव दोनों की कृपा के पात्र बनेंगे. आपके जीवन में जल्द ही एक अच्छा बदलाव आने वाला है. सहयोगियों की मदद से तरक्की की राह आसान होगी.
कर्क राशि - कर्क राशि वालों के लिए शनि का राशि परिवर्तन शुभ परिणाम लेकर आया है. आपकी परेशानी कम होगी. आपको अपने परिवार और माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा. कर्क राशि के जातकों को रचनात्मक कार्यों में अपार सफलता मिलने की संभावना है. जीवन में सुख-समृद्धि मिलेगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























