Rudraksha Niyam: रुद्राक्ष करते हैं धारण तो हो जाइए सावधान, इन गलतियों के कारण हो सकता नुकसान!
Rudraksha Niyam: रुद्राक्ष को पहनने के कुछ नियम कायदे होते हैं, जिनका पालन करना सभी के लिए जरूरी है. रुद्राक्ष को गलत तरीके से धारण करने पर ये आपकी आभा को कमजोर और नकारात्मक बना सकता है.

Rudraksha Rules In Hindi: भारत एक आध्यात्मिक देश है, जहां रुद्राक्ष का काफी महत्व है. रुद्राक्ष एक बीज ही नहीं आस्था और शक्ति का प्रतीक है. जिसे आदर के साथ धारण किया जाता है. रुद्राक्ष को पहनने के कुछ नियम कायदे होते हैं, जिसका पालन करना सभी के लिए जरूरी है.
ऐसे में रुद्राक्ष धारण करने के बाद लोग कई गलतियां करते है, जिस वजह से रुद्राक्ष की शक्ति क्षीण हो जाती है और ये आपके ऊपर नकारात्मक प्रभाव दिखाती है. रुद्राक्ष को स्टाइल के लिए पहनना गलत है. यह शिव का आशीर्वाद है, जिसे जीवंत ऊर्जा का उपकरण भी कहते हैं.
किन चीजों को करने से रुद्राक्ष की शक्ति होती है क्षीण?
रुद्राक्ष का हिंदू धर्म में काफी महत्व है. धार्मिक नजरिए से रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति के आसपास किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा टिकती नहीं है. ऐसे में कई लोग इसे गलत तरीके से पहनते हैं, जिससे वजह से वो इसकी शक्ति खो देते हैं. रुद्राक्ष का अनादर करने पर ये आपकी आभा (Aura) पर गलत प्रभाव दिखाता है.
- रुद्राक्ष धारण करने के बाद मांस खाने पर इसकी ऊर्जा नष्ट हो जाती है.
- शौच या सोने जाते समय इसको धारण करने से भी रुद्राक्ष की ऊर्जा खत्म हो जाती है.
- किसी को भी गले में धारण रुद्राक्ष छूने नहीं देना चाहिए.
- रुद्राक्ष के साथ खेलने से भी इसकी ऊर्जा क्षीण हो जाती है.
- इसके अलावा रुद्राक्ष को फैशन के लिए कभी नहीं पहनना चाहिए.
- रुद्राक्ष को कभी भी गंदे हाथों से स्पर्श नहीं करना चाहिए.
- रुद्राक्ष पर इत्र लगाने से भी इसकी शक्ति खत्म हो जाती है.
रुद्राक्ष इस्तेमाल करने का सही तरीका?
- रुद्राक्ष हमेशा नहाने के बाद शांत मन से धारण करना चाहिए.
- रुद्राक्ष को सोने, खाने या अशुद्ध स्थान पर जाने से पहले उतार दें.
- रुद्राक्ष को पहनते समय सदैव "ओम नमः शिवाय" मंत्र का जाप करना चाहिए.
- रुद्राक्ष का इस्तेमाल न करने पर इसको घर के मंदिर में रख दें.
- धारण किए हुए रुद्राक्ष को किसी के साथ साझा करने से बचें.
रुद्राक्ष के महत्व को लेकर शिव पुराण रुद्राक्ष महात्म्य अध्याय में लिखा है कि, 'रुद्राक्ष को हमेशा शांत मन और पवित्रता के साथ पहनें. ऐसा करने पर ये आपके पापों को जला देता है. वही अशुद्ध कार्यों के दौरान रुद्राक्ष धारण करने पर ये अपनी शक्ति खो देता है.'
रुद्राक्ष को लेकर पद्म पुराण पाताल खंड में लिखा है कि 'कभी भी अनुशासन के बिना रुद्राक्ष धारण नहीं करना चाहिए. ऐसा करने पर ये अपनी ऊर्जा खो देता है. रुद्राक्ष का सम्मान करें. रुद्राक्ष शिव की तीसरी आंख की भांति आपकी रक्षा करता है.'
Source: IOCL























