Religion Quiz: परखें अपना धार्मिक ज्ञान, रामायण से जुडे़ इन प्रश्नों के उत्तर क्या जानते हैं?
Religion Quiz: रामायण, महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित संस्कृत महाकाव्य है. इसमें श्रीराम की गाथा है. इसे आदिकाव्य भी कहा जाता है. वाल्मीकि को आदिकवि भी कहा जाता है.

Religion Quiz: रामायण का समय त्रेतायुग का माना जाता है. वाल्मीकि ने श्रीराम के काल में ही रामायण लिखी थी. इसीलिए इस ग्रंथ को सबसे प्रामाणिक ग्रंथ माना जाता है. रामायण की कहानी के बारे में हम सभी जानते हैं कि राम और सीता, लक्ष्मण के साथ 14 वर्षों के लिए वनवास गए थे और राक्षसों के राजा रावण को हराकर वापस अपने राज्य लौटे थे.
(A)तुलसी दास
(B) संत एक नाथ
(C) ऋषि वाल्मीकि
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(C) ऋषि वाल्मीकि
(A) राजाधिराज
(B) दशरथ
(C) शालिशुका
(D) बृहद्रथ
उत्तर-(B) दशरथ
(A) करण्या
(B) अरण्यक
(C) अरन्या
(D) दंडकारण्य
उत्तर-(D) दंडकारण्य
(A) किष्किन्धाकाण्ड
(B) अरण्यकाण्ड
(C) बालकाण्ड
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(D) उपरोक्त सभी
(A) शेषनाग
(B) भगवान ब्रह्मा
(C) भगवान शिव
(D) भगवान विष्णु
उत्तर-(A) शेषनाग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























