भगवान श्री कृष्ण ने किससे हासिल किया था सुदर्शन चक्र, कृष्ण जी से जुडे़ ऐसे प्रश्नों के उत्तर क्या जानते हैं?
Religion Quiz: भगवान श्रीकृष्ण को विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है. कन्हैया, माधव, श्याम, गोपाल, केशव, द्वारकेश या द्वारकाधीश, वासुदेव आदि नामों से भी उनको जाना जाता है.

Religion Quiz: भगवान श्रीकृष्ण, हिन्दू धर्म के भगवान हैं. उन्हें विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है. कन्हैया, माधव, श्याम, गोपाल, केशव, द्वारकेश या द्वारकाधीश, वासुदेव आदि नामों से भी उनको जाना जाता है. भगवान श्रीकृष्ण में 16 कलाएं पाई जाती हैं, इसलिए वह सर्वज्ञानी और ब्रह्माण्ड के ज्ञानी कहलाते हैं. उन्होंने प्रजा को कंस के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए माता देवकी के गर्भ से जन्म लिया था.
(A) देवकी
(B) यशोदा
(C) सुभद्रा
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(A) देवकी
(A) देवपाल
(B) यशपाल
(C) शिशुपाल
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(C) शिशुपाल
(A) प्रेमलीला
(B) रासलीला
(C) जललीला
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(B) रासलीला
(A) मथुरा
(B) द्वारका
(C) काशी
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(A) मथुरा
(A) यादराम से
(B) परशुराम से
(C) कंस से
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(B) परशुराम से
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























