Numerology: इन तारीखों में जन्मे लोगों में होती हैं ये कमियां, इन्हें दूर कर जीवन में आएगी सुख-समृद्धि
Numerology, Mulank 2: अंक शास्त्र के अनुसार मूलांक 2 के लोगों में कुछ कमियां ऐसी होती हैं जिनकी वजह से इनकी तरक्की रुक जाती है. इसलिए इन्हें ये कमियां जानकर जरूर दूर कर लेनी चाहिए.

Numerology, Mulank 2: अंक शास्त्र में किसी भी व्यक्ति की खूबियों और कमियों की जानकारी के लिए उनके जन्म तिथि की जरूरत पड़ती है. जन्म तिथि के माध्यम से उस व्यक्ति का मूलांक निकाला जाता है. अंक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 2, 11, 20 अथवा 29 तारीख को हुआ है. उसका मूलांक 2 होता है. मूलांक 2 का संबंध चंद्रमा ग्रह से होता है. मूलांक 2 के लोग भावुक होने के साथ-साथ जल्दबाज भी होते हैं. इनके द्वारा जल्दबाजी में लिया गया निर्णय इनके लिए परेशानी खड़ा कर देता है. इनकी सबसे बड़ी कमजोरी इनकी निरंकुशता भी है. आइये जानें इनकी और क्या-क्या विशेषताएं हैं.
निरंकुशता
मूलांक 2 की सबसे बड़ी कमी उनके अंदर की निरंकुशता होती है. मूलांक 2 वाले लोगों के भीतर नेतृत्व का गुण जन्मजात होता है. इस लिए कभी-कभी उनके अंदर यह गुण निरंकुशता में बदल जाता है. जिसकी वजह से उन्हें अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मूलांक 2 के लोगों को अपनी इस कमी को दूर करने के लिए उन्हें दूसरे लोगों की बातों को भी तवज्जो देनी चाहिए.
फैसले में जल्दबाजी
मूलांक 2 के लोगों को अन्य लोगों की बात को भी सुनना चाहिए और उस पर काफी सोच समझकर कोई फैसला लेना चाहिये. उन्हें कोई भी फैसला जल्दबाजी में लेने से बचना चाहिए.
मूलांक 2 के लिए शुभ दिन
मूलांक 2 वाले लोगों के लिए सोमवार दिन का सबसे ज्यादा शुभ होता है. प्रदोष व्रत और पूर्णिमा का व्रत इनके लिए उत्तम फलदायी होता है. इन्हें भगवान शिव की पूजा उपासना करनी चाहिए. भगवान शिव इनकी सारी मनोकामना पूर्ण करेंगे. उनके सरे कष्ट हर लेंगे.
मूलांक 2 के लिए शुभ रंग
मानव जीवन के उत्थान में रंगों का भी बहुत महत्व होता है. अंक शास्त्र के अनुसार मूलांक 2 के लोगों के लिए सबसे शुभ रंग सफ़ेद होता है. नारंगी रंग भी इन्हें शुभता प्रदान करेगा. मूलांक 02 के लोगों के लिए काला, बैंगनी, नीला रंग बिलकुल अशुभ होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL





















