Nag Panchmi 2023 Aarti: नाग पंचमी आज, जरुर करें नाग देवता की आरती, मिलेगा शुभ फल
Nag Panchami 2023 Aarti: आज नाग पंचमी का पर्व पूरे देश में मनाया जा रहा है. इस दिन नागों की पूजा करने का विशेष महत्व है. सावन के महीने में पड़ने वाली नाग पंचमी का बहुत महत्व माना गया है.

Nag Panchami 2023 Aarti: श्रावण मास की नाग पंचमी का बहुत महत्व है. इस दिन नागों की पूजा की जाती है. साथ ही नागों की रक्षा करने का संकल्प भी लिया जाता है. आज यानि 21 अगस्त 2023, सोमवार के दिन सावन का व्रत भी है और नाग पंचमी की तिथि. सोमवार के दिन नाग पंचमी पड़ने से इसका महत्व और ज्यादा बढ़ गया है. यहां देखें नाग पंचमी की आरती.
नाग पंचमी की आरती (Nag Panchami Ki Aarti)
श्रीनागदेव आरती पंचमी की कीजै ।
तन मन धन सब अर्पण कीजै ।
नेत्र लाल भिरकुटी विशाला ।
चले बिन पैर सुने बिन काना ।
उनको अपना सर्वस्व दीजे।।
पाताल लोक में तेरा वासा ।
शंकर विघन विनायक नासा ।
भगतों का सर्व कष्ट हर लिजै।।
शीश मणि मुख विषम ज्वाला ।
दुष्ट जनों का करे निवाला ।
भगत तेरो अमृत रस पिजे।।
वेद पुराण सब महिमा गावें ।
नारद शारद शीश निवावें ।
सावल सा से वर तुम दीजे।।
नोंवी के दिन ज्योत जगावे ।
खीर चूरमे का भोग लगावे ।
रामनिवास तन मन धन सब अर्पण कीजै ।
आरती श्री नागदेव जी कीजै ।।
नाग पंचमी का महत्व (Nag Panchami Signifinace)
नाग पंचमी के दिन व्रत रखा जाता है और नाग को दूध चढ़ाया जाता है. पूरे विधि-विधान के साथ आज के दिन लोग इसका व्रत रखते हैं ऐसा माना जाता है जिन लोगों पर काल सर्प दोष होता है, उनके लिए इस दिन पूजा-अर्चना करना बेहद फलदायी होता है. इस दिन नागों की पूजा करने से इस दोष से मुक्ति मिल जाती है.
ये भी पढ़ें: Weekly Vrat Tyohar 2023: व्रत-त्योहारों से भरा है अगस्त का आखिरी सप्ताह, हर दिन महत्वपूर्ण पर्व
Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























