Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा का पर्व आज, जानें स्नान, पूजा और दान का मुहूर्त
Magh Purnima 2025: माघ महीने की पूर्णिमा का दिन धार्मिक दृष्टि से काफी महत्व रखता है, जोकि आज 12 फरवरी को है. माघी पूर्णिमा के शुभ दिन पर विशेषकर गंगा स्नान, दान, मंत्र जाप आदि का महत्व होता है.

Magh Purnima 2025: शास्त्रों में पूर्णिमा तिथि पर किए जाने वाले स्नान-दान का विशेष महत्व बताया गया है. लेकिन माघ महीन में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि पर किए जाने स्नान को धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना गया है. इसे माघी स्नान भी कहा जाता है, जोकि आज बुधवार 12 फरवरी 2025 को है. ऐसी मान्यता है कि माघ पूर्णिमा पर पवित्र गंगा नदी में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
इस साल माघ पूर्णिमा का स्नान और भी विशेष रहने वाला है, क्योंकि इसी दिन प्रयागराज के महाकुंभ में पांचवा शाही स्नान भी किया जाएगा. साथ ही आज ग्रह-नक्षत्रों का दुर्लभ संयोग भी बन रहा है, जोकि इस दिन के महत्व को और अधिक बढ़ा देते हैं. आइये जानते हैं माघी पूर्णिमा पर स्नान का समय, पूजा विधि और दान आदि के बारे में.
माघी पूर्णिमा 2025 शुभ मुहूर्त
माघ महीने की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 11 फरवरी शाम 06:55 से हो चुकी है जोकि आज यानि 12 फरवरी शाम 07:22 तक रहेगी. उदायतिथि मान्य होने के कारण आज ही माघ पूर्णिमा मनाया जाएगा और स्नान, पूजा, व्रत, दान आदि से जुड़े सभी धार्मिक कार्य भी किए जाएंगे. साथ ही आज के दिन शुभ आश्लेषा नक्षत्र, शोभन योग और सौभाग्य योग भी रहेगा. कुंभ राशि में बुध व शनि, मीन राशि शुक्र व राहु में संचरण करेंगे. इन शुभ मुहूर्त और योग-नक्षत्रों में माघ पूर्णिमा का स्नान-दान और पूजन करना बहुत उत्तम रहेगा.
माघ पूर्णिमा 2025 पूजा विधि (Magh Purnima 2025 Puja Vidhi)
माघ पूर्णिमा पर पवित्र नदी में स्नान के बाद सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए. आज के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा की जाती है. इसके साथ ही माघ पूर्णिमा पर पीपल और तुलसी पूजन का भी महत्व है.
माघ पूर्णिमा 2025 दान (Magh Purnima 2025 Daan)
माघ पूर्णिमा पर आर्थिक तंगी से मुक्ति के लिए गुड़ का दान, धन-धान्य में वृद्धि के अन्न का दान माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए चांदी का दान और धन-संपत्ति में वृद्धि के लिए अन्न-वस्त्र का दान करना चाहिए. मान्यता है माघ पूर्णिमा पर किए इन दान से कई गुणा अधिक फल मिलता है. बता दें कि आज माघ पूर्णिमा पर दिन स्नान-दान के लिए सुबह 05:19 से 06:10 तक का समय शुभ रहेगा.
ये भी पढ़ें: Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा पर लक्ष्मी जी की पूजा कैसे करें, जानें ये अचूक उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















