Kartik Month 2024 Upay: कार्तिक माह में जरुर करें ये 5 काम, बढ़ती है उम्र, घर में वास करती हैं लक्ष्मी जी
Kartik Month 2024: कार्तिक माह में स्नान, दान विशेष फलदायी है. कार्तिक माह में किए गए उपाय अक्षय फल प्रदान करते हैं इससे मां लक्ष्मी का आशीष मिलता है, जीवन में सुख, समृद्धि धन की कमी नहीं होती है.
Kartik Month 2024 Remedies: कार्तिक का महीना 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक रहेगा. कार्तिक महीने का नाम कार्तिकेय स्वामी के नाम पर पड़ा है. इसके बारे में भगवान नारायण ने ब्रह्मा को, ब्रह्मा ने नारद जी को और उन्होंने महाराज पृथु को कार्तिक मास के बारे में बताया है. कार्तिक माह में कुछ ऐसे काम या उपाय हैं जो विशेषकर करना चाहिए, इससे लक्ष्मी की प्राप्ति होती है, साथ ही जीवन में कभी दुख का सामना नहीं करना पड़ता.
कार्तिक माह में करें ये उपाय (Kartik month 2024 Upay)
लंबी उम्र के लिए (Kartik month puja)
कार्तिक माह में धनतेरस पर औषधियों के जनक यानी धन्वंतरि की पूजा का दिन है धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि अमृत का कलश और औषधियां लेकर प्रकट हुए थे. इनकी पूजा से आरोग्य और लंबी उम्र मिलती है.
ऐसे बढ़ेगी इच्छा शक्ति
कार्तिक मास के दौरान कम बोलना चाहिए. मन पर संयम रखें. किसी की बुराई न करें और विवादों से भी बचें. इन दिनों में ब्रह्मचर्य के नियम मानने चाहिए. ऐसा करने से इच्छा शक्ति मजबूत होती है और अंदरूनी ताकत बढ़ती है.
दूर रहेंगी बीमारियां (Kartik snan benefit)
इस पवित्र महीने में सूर्योदय से पहले उठकर तीर्थ या पवित्र नदियों के पानी में नहाना चाहिए. ऐसा न कर पाएं तो घर पर ही पानी में गंगाजल मिलाकर नहाने से तीर्थ स्नान का पुण्य मिल जाता है. इस तरह नहाने से बीमारियां तो दूर होती हैं, जाने-अनजाने में हुए हर तरह के पाप भी खत्म हो जाते हैं.
तुलसी के पत्ते से करें ये काम (Kartik me Tulsi upay)
कार्तिक महीने में सूर्योदय से पहले उठकर खाली पेट पानी के साथ तुलसी के कुछ पत्ते निगल लिए जाएं तो पूरे साल बीमारियों से बच सकते हैं. इस महीने में जमीकंद यानी मूली, गाजर, गराडू, शकरकंद और अन्य तरह के कंद मूल खाना सेहत के लिए अच्छा रहता है.
शालिग्राम और तुलसी पूजा का लाभ (Kartik me Shaligram puja)
कार्तिक मास में भगवान विष्णु के शालग्राम रूप की पूजा करने से महापुण्य मिलता है. इस महीने में तुलसी और आंवले के पेड़ की पूजा भी करने की परंपरा है. ऐसा करने से सुख-समृद्धि और आरोग्य मिलता है.
कार्तिक माह में क्या करे, क्या नहीं (Kartik Month dos and Donts)
कार्तिक मास सेहत के लिए बहुत ही खास माना गया है. इस महीने में शरद ऋतु शुरू होती है. दो बदलते मौसम के बीच का समय होने से इन दिनों सेहत संबंधी परेशानी भी होने लगती है, इसलिए कार्तिक मास में पूरा डेली रूटीन बदलने की बात ग्रंथों में कही गई है. इनमें खाने-पीने और सोने से जुड़े जरूरी नियम कहे गए है. जिनको अपनाने से सेहत अच्छी रहती है और उम्र भी बढ़ती है.
- रोज सुबह जल्दी उठना चाहिए.
- इन दिनों में नदी स्नान की परंपरा है.
- काफी लोग नदी में दीपदान भी करते हैं.
- इन दिनों में फलियां और दालें नहीं खानी चाहिए.
- तेल मालिश भी नहीं करना चाहिए. इन सब बातों का ध्यान रखने से सेहत अच्छी रहती है और उम्र बढ़ती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.