इस्लाम में महिलाओं के कपड़ों के नियम! क्या टाइट कपड़े पहन सकती हैं औरतें? जानें इसके बारे में
Women in Islam: इस्लाम धर्म में महिलाओं को लेकर भी कायदे-कानून बनाए गए हैं. इसके अंतर्गत मुस्लिम महिलाओं को किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए और किस तरह का मेकअप करना चाहिए? जानिए इसके बारे में.

Rules of clothing for women in islam: इस्लाम धर्म दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला धर्म है, जो अपने इस्लामिक कायदे-कानून और एकेश्वरवादी (एक ईश्वर पर विश्वास करने वाला) के लिए जाना जाता है. इस्लाम धर्म में महिलाओं के लिए भी नियम कायदे हैं. उन्हें क्या पहनना है और क्या नहीं पहनना हैं?
क्या इस्लाम में महिलाओं को टाइट और रंगीन कपड़े पहनने की इजाजत है? क्या इस्लाम में महिलाएं लंबी स्कर्ट और शर्ट जैसी पोशाक धारण कर सकती है? क्या इस्लाम उन्हें दिखावा करने की इजाजत देता है या फिर मुस्लिम महिलाओं का काला हिजाब पहनना ही बेहतर होता है? आज हम उन्हीं सवालों के जवाब ढूंढेंगें.
इस्लाम में महिलाओं के लिए कपड़े पहनने के नियम
इस्लाम धर्म के अनुसार एक मुस्लिम महिलाएं किसी भी तरह के कपड़े पहन सकती है, लेकिन शर्त ये है कि कपड़ा ढीला-ढाला होना चाहिए. कपड़ा आकर्षक नहीं होना चाहिए. चेहरा और हाथ छोड़कर पूरा शरीर ढका होना चाहिए.
मुस्लिम महिलाओं को इस तरह के कपड़े पहनने चाहिए, जो इतने मोटे हो कि उसके आर-पार कुछ दिखाई नहीं दे. कपड़े ढीले होने चाहिए, जो उनके निजी अंगों को ढक ले.
वही रंगीन दुपट्टों की बात की जाए,तो इस्लाम में इसको लेकर साफ तौर पर कोई मनाही नहीं की गई है. अगर आपको लगता है कि खास रंग का दुपट्टा लोगों का ध्यान आपकी ओर खींचता है तो आप उसे नहीं पहनें.
गहरे मेकअप करने की भी मनाही
इसके साथ ही मुस्लिम महिलाओं को गहरे मेकअप से बचने की सलाह दी जाती है. मेकअप हल्का होना ज्यादा सही रहता है. साथ ही इस्लाम में स्कर्ट, शर्ट, टीशर्ट महिलाओं को पहनने की इजाजत नहीं है. क्योंकि इसमें उनका शरीर दिखाई दे सकता है.
इस्लाम में महिलाओं को ढीले-ढाले सूट पहनने की सलाह दी जाती है. क्योंकि इस तरह के कपड़े में उनका शरीर ढका होता है. इसके साथ ही बाहर जाते समय बुर्का पहनने की भी सलाह दी जाती है. इस्लाम धर्म अनुशासन, शालीनता और संयम का पालन करता है.
इस्लाम में महिलाएं क्या पहन सकती हैं?
- मुस्लिम महिलाओं को ढीला-ढाला और शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनना चाहिए.
- हिजाब पहनना चाहिए.
- अबाया (ढीला-ढाला लबादा या ओवरकोट पहनना चाहिए)
- ऐसा कपड़े पहने जिसमें हाथ और चेहरा ही दिखाई दें.
- महिलाओं को गहरे और साधारण किस्म के कपड़े पहनने चाहिए. जैसे काला, नीला और भूरा.
इस्लाम में महिलाएं क्या नहीं पहन सकती?
- टाइट या शरीर की बनावट दिखने वाले कपड़े.
- बहुत ज्यादा चमकदार या आकर्षिक डिजाइन वाले कपड़े नहीं पहनें.
- हदीस के मुताबिक पुरुषों के कपड़े पहनना भी गलत है.
- ऐसा मेकअप जो अन्य पुरुषों को आकर्षित करता हो.
- बिना हिजाब के पराए पुरुषों के सामने जाना.
- इस्लाम में महिलाओं को पारदर्शी कपड़े पहनने की भी मनाही है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























