एक्सप्लोरर

Horoscope Today 26 April 2023: सिंह, तुला, कुंभ राशि वालों को मिल सकती है समस्याओं से मुक्ति, सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 26 April 2023, Aaj Ka Rashifal: राशिफल की दृष्टि से 26 अप्रैल 2023, मिथुन, तुला, कुंभ राशि वालों को मिल सकती है दुखों से मुक्ति, जानें आज का राशिफल (Rashifal).

Horoscope Today 26 April 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 26 अप्रैल 2023, बुधवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज सुबह 11:28 तक षष्ठी तिथि फिर सप्तमी तिथि रहेगी. आज पूरे दिन पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मी योग, सुकर्मा योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग व मालव्य योग का लाभ मिलेगा.

चन्द्रमा मिथुन राशि में रहेंगे. आज का शुभ समय दो है. सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5:15 से 6:15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा. वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए बुधवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे फ्रेंड व रिश्तेदार मदद करेगे. कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ कंपटीशन बना रहेगा, कभी-कभी कंपटीशन करने से ही आपकी क्षमता का पता भी लगता है. बिजनेसमैन चल रहे बिजनेस के साथ-साथ किसी नए बिजनेस को स्टार्ट करना चाह रहे है, या उसकी प्लानिंग बना रहे है, तो किसी वरिष्ठ की सलाह अवश्य लें. अगर आप स्टार्ट कर रहे हैं, तो शुभ समय है सुबह 7:00 से 9:00 और शाम 5:15 से 6:15 बजे के मध्य करें. न्यू जेनरेशन को अपने से बड़ों की बातों का अनुसरण करना चाहिए, उनकी बातों को अनसुना करने पर वह नाराज हो सकते हैं इसके साथ ही रिश्ते में दूरियां भी आ सकती है. घर की जरूरतमंद वस्तुओं की खरीदारी के चलते खर्चों की लिस्ट लंबी हो सकती है, ऐसे में हाथ समेटकर चलने का प्रयास करें. वर्तमान समय में हेल्थ को लेकर चिंता करने वाली कोई बात नहीं है, हेल्थ की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा.

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे धन-निवेंश से होगा लाभ. ऑफिस में उतार-चढ़ाव वाली स्थिति रहेगी, जिस कारण आपक मन व्यथित रहेगा और काम करने में मन भी नहीं लगेगा. वासी, लक्ष्मी और सुनफा योग के बनने से कंस्ट्रक्शन बिजनेसमैन का यदि कोई काम काफी समय से अटका हुआ था वह काम पुनः स्टार्ट हो सकता है, जिसके चलते वो चैन की सांस ले पाएंगे. न्यू जेनरेशन के हंसमुख स्वभाव के कारण उनके मित्रों की संख्या में इजाफा होगा, नए मित्र मिलते ही पुराने मित्रों को बिलकुल भी न भूलें. किसी बात को लेकर निकट संबंधियों व परिजनों से मतभेद होने की आशंका बनी हुई है, कोशिश करें कि घर की बात को शांति से सुलझा लें. सिर दर्द सेहत में गिरावट का कारण बन सकता है, इसलिए इसे हल्के में न लें और डॉक्टर से तुरंत परामर्श करें.

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास. कार्यस्थल पर अस्वस्थ्य और घरेलू तनाव के चलते ऑफिशियल कार्य में मन न लगने के कारण आप कार्य को टाइमली कंप्लीट नहीं कर पाएंगे. लक्ष्मी, सुकर्मा, वासी और सुनफा योग के बनने से इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक बिजनेसमैन के अच्छा मुनाफा हाथ लगने की संभावना है. कंपीटीटिव स्टूडेंट्स को किसी प्रकार की मदद की जरूरत होगी तो कोई पुराना कोई फ्रेंड्स आगे बढ़कर आ सकता है. फैमिली में वातावरण प्रफुल्लित रहेगा, यदि परिवार में कोई विशेष दिन हो तो उत्सव मनाना चाहिए. हेल्थ को लेकर चिंता के कारण कुछ उत्साह में कमी महसूस हो सकती है. चिंता करने से आपका स्वास्थ्य सही नहीं होगा, बल्कि स्वस्थ होने के लिए आपको डॉक्टर के बताए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा.

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे बढेंगे खर्च रहे सावधान. ऑफिशियल वर्क को गैर जिम्मेदारी से करने से बचें, ऐसा करना वर्तमान समय के लिए ठीक नहीं, कार्य के प्रति सजग रहकर कार्य करना होगा, अन्यथा भुगतान भुगतना पड़ सकता है. छोटे व्यापारियों के लिए दिन अशुभ संकेत लेकर आया हैं, आपके हाथ से कोई बड़ा मुनाफा निकल सकता है. इधर-उधर की बातों और विचारों से कंपीटीटिव स्टूडेंट्स का मन भटक सकता है, जिस कारण उनका पढ़ाई में मन नहीं लगेगा. परिवार में चल रही परेशानियों के कारण मन कुछ बेचैन और चिंतित हो सकता है, ऐसे में आपको बहुत समझदारी से काम लेना होगा और घर की परेशानियों को दूर करने के प्रयास करने होंगे. किचन में अग्नि से संबंधित उपकरणों का प्रयोग सावधानीपूर्वक करें, क्योंकि दुर्घटना होने की आशंका है.

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे प्रॉफिट से होगा लाभ. ऑफिस में पेंडिंग काम, आपकी मेहनत और लगन के चलते कंप्लीट होने की संभावना है. वासी, सुनफा और लक्ष्मी योग के बनने से पार्टनरशिप बिजनेस में पार्टनर की मदद से अच्छा लाभ होगा. जिन लोगों के रिश्ते की बात काफी समय से चल रही है, लेकिन पक्की नहीं हो रही थी, उनको इस ओर कोई शुभ सूचना मिल सकती है. ननिहाल पक्ष से कोई शुभ समाचार और लाभ मिलने की प्रबल संभावना बनती दिखाई दे रही हैं, जिसे जानने के बाद आप भी खुशी से झूम उठेंगे. सेहत की बात करें तो सिर दर्द की समस्या परेशान कर सकती है, ऐसा पानी की कमी से भी हो सकता है इसलिए पानी का सेवन ज्यादा करें.

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे घर के बडो के आदर्शो पर चले. लक्ष्मी, सुकर्मा, वासी, और सुनफा योग के बनने से कार्यस्थल की परिस्थितियों का ध्यान रखकर,सहकर्मियों के साथ तालमेल पूर्वक कार्य करेंगे जिससे आपके अधूरे अटके कार्य टाइमली कंप्लीट होने से आपके चेहरे की रौनक ही अलग होगी. बिजनेसमैन को मार्केट में चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा, क्योंकि व्यापार में कुछ नयी समस्याएं भी उत्पन्न होने की आशंका है. स्टूडेंट्स को आलस्य से बचते हुए अपना सारा फोकस अपनी स्टडी पर करना होगा, क्योंकि आपका आलस्य ही आपकी स्टडी में बाधा बन सकता है. अभिभावक संतान की शिक्षा और करियर को लेकर परेशान हो सकते हैं, इसलिए संतान के कमजोर विषयों को ठीक करने के लिए ट्यूशन लगाना उत्तम रहेगा. सेहत की दृष्टि से बढ़ते वजन पर रोक लगानी होगी, इसके लिए संतुलित आहार, जिम, और योग आदि का भी सहारा ले सकते हैं. 

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे ज्ञान में होगी वृद्धि. वर्कस्पेस पर वर्तमान समय में कठिन परिश्रम को वरीयता दें, कठिन परिश्रम ही करियर में उन्नति दिलाने में मदद करेगा. बिजनेस के लिए लिया गया लोन या उधार वर्तमान समय में चुकाने की प्लानिंग उन्हें स्टार्ट कर देनी चाहिए, जो उनके लिए बेहतर रहेंगे, जो मार्केट में उनकी इमेज को बढ़ाएगा. स्पोर्ट्स पर्सन को अपने अहंकार को पीछे छोड़ते हुए, सभी के साथ सौम्यता से पेश आना होगा. अहंकार की वाणी अपनों से दूर कर सकती है. लक्ष्मी, वासी और सुनफा योग के बनने से किसी खास से अचानक से कोई सुखद संदेश मिल सकता है, जिसे सुनकर आप आंतरिक तौर पर प्रसन्न हो सकते हैं. बदलते मौसम को देखते हुए हेल्थ का खास ध्यान रखना होगा, क्योंकि डिहाइड्रेशन की समस्या से परेशान हो सकते है, इसलिए पानी का सेवन ज्यादा करें.

Adi Shankaracharya Jayanti 2023: 8 साल में वेदों का ज्ञान,4 दिशाओं में मठ की स्थापना, आदि शंकराचार्य से जुड़ी विशेष बातें यहां जानें

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ट्रैवल करते वक्त वाहन सावधानी से चलाए. ऑफिस की इंपोर्टेंट फाइल व डॉक्यूमेंट सेफ जगह पर रख दें उनमें कोई सेंध लगा सकता है. डिर्पाटमेंट स्टोर, फेक्ट्री और शॉप की मेंटेनेंस करा रहे बिजनेसमैन को बहुत सोच समझकर खर्च करना होगा, क्योंकि आय से अधिक व्यय होता दिखाई दे रहा है. स्पोर्ट्स पर्सन को दिन की स्टार्टिंग से ही सकारात्मक रहते हुए दिन व्यतीत करने की कोशिश करनी होगी, हालात चाहे जैसी भी हो आपको हार नहीं मारनी है. घर में पिता के साथ तालमेल बनाकर चलें, सदस्यों से आपसी संवाद और सहयोग रिश्तों को मजबूत बनाएगा. आलस्य व स्वास्थ्य दोनों के स्वभाव को समझना होगा, क्योंकि कभी-कभी स्वास्थ्य खराब होने के कारण भी काम करने में मन नहीं लगता है.

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगडा हो सकता है. ऑफिस में आपके कार्य से सीनियर्स खुश होंगे, इसके साथ ही वह आपकी सार्वजनिक रूप से तारीफ भी करते नजर आएंगे, जो आपके विरोधियों के लिए जलन का काम करेगी. बिजनेसमैन की मार्केट में किसी पार्टी से कोई विवाद चल रहा था, तो विपक्ष पार्टी की ओर से समझौते का प्रस्ताव आने की संभावना है. स्टूडेंट्स को फ्रेंड्स के साथ तालमेल बनाकर चलना होगा, कोशिश करें कि ऐसी कोई बात न करे जिससे फ्रेंड्स नाराज हो. ननिहाल पक्ष से सुखद समाचार प्राप्त होने की संभावना है. वर्तमान समय अपने आस-पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, गंदगी के चलते इन्फेक्शन और बीमार होने की आशंका है.

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे शारीरिक तनाव से छुटकारा मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों के ट्रांसफर के साथ प्रमोशन की संभावना दिख रही है, यह आपके लिए किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं होगा. सुकर्मा, वासी, सुनफा और लक्ष्मी योग के बनने से इंडस्ट्रियल बिजनेसमैन कर्मचारियों से अपनी बात मनवाकर काम कराने में सफल होंगे, जिस वजह से आपके सारे काम समय पर पूरे होंगे. न्यू जेनरेशन अपने हित को पूरा करने के लिए, दूसरों का नुकसान करने से बचें, ऐसा करना आपको और भी गड्ढे में धकेल सकता है. पिता की हेल्थ का खास ध्यान रखें क्योंकि अचानक से उनकी सेहत गड़बड़ होने की आशंका है, हेल्थ की दृष्टि से दिन सामान्य है, दिल खोलकर दिन को एंजॉय करें.

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे संतान से सुख मिलेगा. कार्यस्थल पर कर्मचारियों के कार्य की बात करें तो कार्य को लेकर लगाए गए अनुमान विफल हो सकते हैं, अनुमान के मुताबिक लाभ होने में संदेह है. मेडिसन, फार्मा, सर्जिकल और खाद्य के बिजनेसमैन को सोचे हुए मुनाफे से अतिरिक्त लाभ प्राप्त होने की प्रबल संभावना है. लक्ष्मी, वासी और सुनफा योग के बनने से स्पोर्ट्स पर्सन को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा, संभावना है कि आपकी प्रतिभा की सभी लोग सराहना करते नजर आएंगे. कार्य से टाइमली यदि फ्री हो जाते है तो, शाम को परिवार के संग बाहर जाने का प्लान बना सकते हैं. सेहत की बात करें तो यदि आप बीमारी के चलते दवाइयों का सेवन करते हैं, तो उसमें कोई लापरवाही करना मुश्किलों में डाल सकता है.

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे माँ की अच्छी सेहत के लिए माँ दुर्गा को याद करें. टारगेट बेस्ट जॉब करने वालों को मनोरंजन के बजाय काम पर फोकस करना होगा, अन्यथा आपके टारगेट पूरे नहीं हो सकेंगे. जिसका असर आपकी सैलेरी पर दिखेगा. बिजनेसमैन को बिजनेस से रिलेटेड कोई भी बड़ा डिसीजन लेने से बचें, दुविधा के चलते गलत फैसला लेने की संभावना है. कंपीटीटिव स्टूडेंट्स को अपने डॉक्यूमेंट्स को संभाल कर रखना होगा, क्योंकि जरूरत के समय आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. शादी शुदा जिंदगी को उत्तम बनाने का प्रयास करें अच्छे जीवनसाथी का कर्तव्य निभाते हुए, अपने नाराज पार्टनर को मनाने में बिलकुल भी देर न करें. यदि सेहत असामान्य लग रही है, तो डॉक्टर से परामर्श लेने में बिलकुल भी देर न करें, और डॉक्टर द्वारा बताए गए नियमों का सख्ती से पालन भी करें.

पंडित सुरेश श्रीमाली न केवल भारत, बल्कि विश्व स्तर पर एक ख्यातिप्राप्त ज्योतिषाचार्य, न्यूमरोलॉजी विशेषज्ञ, और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में जाने जाते हैं. राजस्थान के जोधपुर से संबंध रखने वाले पं. श्रीमाली जी को ज्योतिषीय परंपरा विरासत में मिली है. इनके पूज्य पिता स्व. पं. राधाकृष्ण श्रीमाली, स्वयं एक महान ज्योतिषविद और 250+ पुस्तकों के लेखक थे. पं. सुरेश श्रीमाली को 32 वर्षों से अधिक का ज्योतिषीय अनुभव है और वे वैदिक ज्योतिष, अंक ज्योतिष, वास्तु शास्त्र, पिरामिड शास्त्र और फेंग शुई जैसे अनेक विधाओं में दक्ष हैं. उनकी भविष्यवाणियां सटीक, व्यावहारिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से युक्त होती हैं, जो उन्हें आम जनमानस से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विशेष पहचान दिलाती हैं. अब तक 52 से अधिक देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके पं. श्रीमाली ने ऑस्ट्रेलिया, जापान, अफ्रीका, अमेरिका, कनाडा सहित विश्व के कई प्रमुख देशों में व्यक्तिगत परामर्श, सेमिनार और लाइव ज्योतिषीय सत्र आयोजित किए हैं. ये न केवल भारतीय समुदाय, बल्कि विदेशी नागरिकों में भी अत्यंत लोकप्रिय हैं. मीडिया व सोशल मीडिया प्रभाव:इनका लोकप्रिय टीवी शो "ग्रहों का खेल" लाखों दर्शकों द्वारा देखा जाता है. इसके साथ ही, वे सोशल मीडिया पर भी अत्यंत सक्रिय हैं, YouTube पर 1.9 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स, Instagram और Facebook पर लाखों फॉलोअर्स, जहां वे दैनिक राशिफल, मासिक भविष्यफल, रेमेडी टिप्स और आध्यात्मिक मार्गदर्शन नियमित रूप से साझा करते हैं. पंडित सुरेश श्रीमाली को 32 वर्षों का ज्योतिषीय अनुभव है.  52 से अधिक देशों में सेवाएं देने का भी अनुभव है. दैनिक राशिफल और कुंडली विश्लेषण में इन्हें महारत प्राप्त है.  आध्यात्मिक व प्रेरक वक्ता के रूप में भी इनकी वैश्विक पहचान है. आधुनिक वैज्ञानिक सोच के साथ पारंपरिक ज्योतिष का संगम इनके ज्ञान में दिखाई देता है.
Read
और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

'तुम योद्धा हो, तुम्हें मारने की साजिश... तुम्हारी मां ही सबसे बड़ी दुश्मन...' कैसे AI के इशारे पर बेटे ने मां को मौत के घाट उतारा?
'तुम योद्धा हो, तुम्हें मारने की साजिश... तुम्हारी मां ही सबसे बड़ी दुश्मन...' कैसे AI के इशारे पर बेटे ने मां को मौत के घाट उतारा?
'दण्ड शास्ति प्रजा...', बहराइच हिंसा मामले के फैसले में कोर्ट ने मनुस्मृति का किया जिक्र
'दण्ड शास्ति प्रजा', बहराइच हिंसा मामले के फैसले में कोर्ट ने मनुस्मृति का किया जिक्र
इस मुस्लिम देश में लाखों भारतीय जमकर कमा रहे पैसा, 1 हजार लेकर लौटे तो भारत में हो जाते हैं 2 लाख
इस मुस्लिम देश में लाखों भारतीय जमकर कमा रहे पैसा, 1 हजार लेकर लौटे तो भारत में हो जाते हैं 2 लाख
'हमें साउथ अफ्रीका से सीखना होगा...', दूसरे टी-20 में हार के बाद क्या बोले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव
'हमें साउथ अफ्रीका से सीखना होगा...', दूसरे टी-20 में हार के बाद क्या बोले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव

वीडियोज

Goa Night Club Fire Update: 2-3 दिन में गोवा पुलिस की हिरासत में होंगे लूथरा बंधू | Breaking News
सीक्रेट लव का शैतान दुश्मन | Sansani
TMC सांसद ने मकर द्वार पर सुलगाई सिगरेट...Giriraj Singh ने सांसद को टोका | ABP News
UP Sir Update: घुसपैठियों के खिलाफ देश में पहली बार इतना बड़ा एक्शन! | SIR Controversy
Sandeep Chaudhary: विपक्ष को बिहार वाला भय...3 करोड़ वोट कटना तय? | SIR | Gyanesh Kumar

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'तुम योद्धा हो, तुम्हें मारने की साजिश... तुम्हारी मां ही सबसे बड़ी दुश्मन...' कैसे AI के इशारे पर बेटे ने मां को मौत के घाट उतारा?
'तुम योद्धा हो, तुम्हें मारने की साजिश... तुम्हारी मां ही सबसे बड़ी दुश्मन...' कैसे AI के इशारे पर बेटे ने मां को मौत के घाट उतारा?
'दण्ड शास्ति प्रजा...', बहराइच हिंसा मामले के फैसले में कोर्ट ने मनुस्मृति का किया जिक्र
'दण्ड शास्ति प्रजा', बहराइच हिंसा मामले के फैसले में कोर्ट ने मनुस्मृति का किया जिक्र
इस मुस्लिम देश में लाखों भारतीय जमकर कमा रहे पैसा, 1 हजार लेकर लौटे तो भारत में हो जाते हैं 2 लाख
इस मुस्लिम देश में लाखों भारतीय जमकर कमा रहे पैसा, 1 हजार लेकर लौटे तो भारत में हो जाते हैं 2 लाख
'हमें साउथ अफ्रीका से सीखना होगा...', दूसरे टी-20 में हार के बाद क्या बोले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव
'हमें साउथ अफ्रीका से सीखना होगा...', दूसरे टी-20 में हार के बाद क्या बोले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव
'हेमा जी को देखकर और भी तकलीफ होती है...' प्रेयर मीट में धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हुईं कंगना कनौत
'हेमा जी को देखकर और भी तकलीफ होती है...' प्रेयर मीट में धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हुईं कंगना कनौत
इडली से लेकर पोहे तक… सुबह का कौन सा नाश्ता गट हेल्थ के लिए सबसे अच्छा?
इडली से लेकर पोहे तक… सुबह का कौन सा नाश्ता गट हेल्थ के लिए सबसे अच्छा?
सोशल मीडिया पर खतरनाक स्टंट वायरल, ट्रैक्टर के पहिए के नीचे हाथ रखकर बनाया वीडियो
सोशल मीडिया पर खतरनाक स्टंट वायरल, ट्रैक्टर के पहिए के नीचे हाथ रखकर बनाया वीडियो
Winter Fashion Update: सर्दियों में शॉल कैरी करने के बेस्ट स्टाइल्स, हर लुक में आएगी एलिगेंस
Winter Fashion Update: सर्दियों में शॉल कैरी करने के बेस्ट स्टाइल्स, हर लुक में आएगी एलिगेंस
Embed widget