Hariyali Amavasya 2022: हरियाली अमावस्या पर कल बन रहे तीन राजयोग, जानें मुहूर्त, पूजा विधि
Hariyali Amavasya 2022 Daan Snan Time: 28 जुलाई 2022 को हरियाली अमावस्या है. हरियाली अमावस्या पर तीन राजयोग भी बन रहे हैं. आइए जानते हैं हरियाली अमावस्या का मुहूर्त, राजयोग और पूजा विधि

Hariyali Amavasya 2022 Daan Snan Time: सावन अमावस्या को हरियाली अमावस्या भी कहा जाता है. 28 जुलाई 2022 को हरियाली अमावस्या है. सावन की अमावस्या हरियाली का प्रतीक है. हरियाली अमावस्या पर स्नान, दान, पितृशांति के तर्पण के अलावा पौधा लगाने की भी परंपरा है. सावन में आने वाली इस अमावस्या के दिन भगवान शिव और मां पार्वती की उपासना का भी विधान है. घर की सुख-शांति के लिए हरियाली अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व है. इस बार की हरियाली अमावस्या बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन तीन राजयोग भी बन रहे हैं. आइए जानते हैं हरियाली अमावस्या का मुहूर्त, राजयोग और पूजा विधि
हरियाली अमावस्या 2022 तिथि (Hariyali amavasya 2022 time)
हरियाली अमावस्या तिथि आरंभ - 27 जुलाई 2022, रात 09 बजकर 11 मिनट से
हरियाली अमावस्या तिथि समाप्त - 28 जुलाई 2022, रात 11 बजकर 28 मिनट तक
हरियाली अमावस्या 2022 राजयोग (Hariyali amavasya 2022 rajyoga)
हरियाली अमावस्या पर तीन राजयोग बन रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार इस दिन शनि से शश राजयोग, मंगल ग्रह से रुचक राजयोग और बृहस्पति ग्रह हंस राजयोग बनेंगे. साथ ही इस दिन गुरु पुष्य का शुभ योग भी बन रहा हैं. पुष्य को नक्षत्रों का राजा माना जाता है इसलिए इस योग में तर्पण, पिंडदान करना पुण्यकारी माना गया है. गुरु पुष्य योग में किए शुरु किए शुभ काम में सफलता मिलती है.
हरियाली अमावस्या 2022 पूजा विधि (Hariyali amavasya 2022 puja vidhi)
- हरियाली अमावस्या के दिन पवित्र नदी में स्नान का बहुत महत्व है. बारिश का मौसम होने से नदियों का बहाव तेज होता है ऐसे में आप घर में पानी में पवित्र नदी का जल मिलाकर स्नान कर सकते हैं.
- हरियाली अमावस्या इस बार गुरुवार को है ऐसे में शिव-पार्वती की निमित्त पूजन के साथ श्रीहरि भगवान विष्णु का भी केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें.
- शिवलिंग पर जल अर्पित करें और ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें. इस दिन शिव का रुद्राभिषेक करना बहुत उत्तम माना जाता है.
- पीपल के पेड़ का पूजन कर घी का दीपक जलाएं. हरियाली अमावस्या पर पितृशांति के लिए ये पूजा विधि बहुत फलदायी है.
- हरियाली अमावस्या पर पितरों के नाम से पीपल, नीम, आंवला, तुलसी का पेड़ लगाएं और उसकी देखभाल का संकल्प लें. इससे पितर प्रसन्न होते हैं.
- व्रत के उपरांत गरीबों और ब्राह्मणों को दान दें और भोजन कराएं. इसका दूरगामी परिणाम मिलता है.
Sawan 3rd Shanivar 2022: सावन के तीसरे शनिवार पर चकेगी 3 राशियों की किस्मत, शनिदेव होंगे मेहरबान
Sawan Vinayak Chaturthi 2022: सावन की विनायक चतुर्थी 1 अगस्त को, इस दिन गलती से भी न देखें चंद्रमा, जानें क्यों ?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















