Happy Sharad Purnima 2024 Wishes: शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं अपनों को भेजकर दें बधाई
Happy Sharad Purnima 2024 Wishes: 16 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा और कोजागर पूजा दोनों है. शरद पूर्णिमा पर चांद बेहद खूबसूरत और अमृत प्रदान करने वाला होता है.शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं संदेश यहां देखें.
Happy Sharad Purnima 2024 Wishes: आज शरद पूर्णिमा मनाई जा रही है. मान्यता है कि इस दिन समुद्र मंथन के दौरान मां लक्ष्मी का प्राकट्य हुआ था. ऐसा कहा जाता है कि शरद पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी धरती पर भ्रमण करती हैं। इसलिए इस दिन जो व्यक्ति सच्चे मन से मां लक्ष्मी की उपासना करता है उनके सभी इच्छाएं पूरी हो जाती है. इसे कोजागरी पूर्णिमा भी कहते हैं. शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा धरती के सबसे करीब होता है.
कहते हैं कि इस दिन चंद्रमा की किरणों से अमृत बरसता है, इसलिए शरद पूर्णिमा पर रात को खुले आसमान के नीचे खीर रखते हैं और फिर इसे ग्रहण करते हैं ताकि अमृत के गुण मिल सके. शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर ही श्रीकृष्ण ने महारास रचाया था. ऐसे में इस पावन दिन पर अपनों को ये मैसेज, संदेश भेजकर शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
शरद पूर्णिमा की रात्रि का दिलकश है निखार
इसमें बरसे सिर्फ देवताओं का प्यार-दुलार
बनें चंद्रमा की चांदनी आपके लिए खुशगवार
शुभ हो आपके लिए शरद पूर्णिमा का त्योहार
हो आप पर धन की वर्षा अपार
मिले सुख समृद्धि बेशुमार
हर रात बन कर आए शरद पूर्णिमा
मिले जीवन में खुशियां बेशुमार
शुभ शरद पूर्णिमा
घर में दीपक जलाकर रखना,
आज कुबेर संग आएंगी माता लक्ष्मी,
स्वागत के लिए तैयार रहना,
देकर जाएंगी सुख समृद्धि का आशीष
संग गोपियां राधा चली कृष्ण के द्वार
कान्हा के सांवले रंग की बिखरे छटा अपार
पूर्णिमा के उज्जवल प्रकाश में मिली वो कृष्ण से
रास लीला आज होगी और नाचेगा सारा संसार
नेह लुटाती चाँदनी, कर सोलह श्रृंगार
धवल चारू चन्द्र किरणें, अमृत बरसा रहे आज
शीतल, उज्जवल रश्मियाँ, मंत्रमुग्ध कर रही महारास
प्रेम को पूर्ण करती सुखभरी है आज की रात
शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं
चांद सी शीतलता, शुभ्रता, कोमलता,
आपको और आपके परिवार को प्रदान हो
शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं.
आओ मिलकर शरद पूर्णिमा पर आज खुशी मनाएं,
चंद्रमा का आशीर्वाद लें, सिर नवा कर अपना
जीवन को समृद्ध बनाएं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.