Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी पर विघ्नहर्ता इन राशियों पर रहेंगे मेहरबान, करेंगे धन वर्षा
Ganesh Chaturthi 2022: 19 मई दिन गुरुवार को गणेश चतुर्थी का व्रत करने वाले लोगों पर गणेश की विशेष कृपा रहेगी. मेष राशि, मिथुन राशि और मकर राशि वाले लोगों को मिलेगा विशेष फल.

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी इस बार 19 मई दिन गुरुवार को मनाई जाएगी. इस दिन 2:57 तक साध्य योग है, उसके बाद शुभ योग है. इस शुभ योग में गणेश चतुर्थी की पूजा की जाएगी और विघ्नहर्ता गणेश का व्रत रखकर विधिवत उसका पारण किया जाएगा. हर महीने में दो बार चतुर्थी पड़ती है. एक पूर्णिमा के बाद, दूसरी अमावस्या के बाद. पूर्णिमा के बाद पढ़ने वाली चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. संकष्टी चतुर्थी का मतलब होता है संकट को हरने वाली, विघ्नहर्ता गणेश सारे कष्टों को दूर करते हैं. गृह क्लेश से मुक्त करते हैं. घर में सुख शांति और धन वैभव का भंडार भर देते हैं. इसलिए संकष्टी चतुर्थी का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ जाता है.
इन राशियों पर रहेगी गणेश की कृपा दृष्टि
मेष राशि
गणेश चतुर्थी पर मेष राशि वाले जातकों पर भगवान गणेश के विशेष कृपा रहेगी. इन के लिए आकस्मिक धन प्राप्त की योग बन रहे हैं. व्यापार में लाभ होने की संभावना है. नए निवेश की और अगर देख रहे हैं तो उसमें भी अच्छा परिणाम प्राप्त होने की आशा है. गणेश चतुर्थी के दिन सच्चे मन से मांगी गई इनकी मुराद पूरी होने की संभावना है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों पर भगवान गणेश विशेष कृपा दृष्टि रखते हैं. नौकरी में पदोन्नति की संभावना है. बुद्धि विवेक से किया जाने वाला कार्य आपको सफलता प्रदान करेगा. इस राशि के जातक विवेकी और बुद्धिमान होते हैं. अतः शिक्षा के क्षेत्र में इन्हें अभूतपूर्व सफलता मिलने की उम्मीद है.
मकर राशि
मकर राशि वाले जातकों को भी गणेश चतुर्थी व्रत और पूजा का विशेष लाभ प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में मेहनत करने की आवश्यकता है. अति आत्मविश्वासी और अत्यधिक मेहनती होने के कारण इन्हें यश और सम्मान प्राप्त होगा. व्यापार में वृद्धि होगी. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL























