Gold Buying Muhurat: अप्रैल में सोना खरीदने के लिए सबसे बेस्ट दिन कौन सा है?
Gold Buying Muhurat On Akshaya Tritiya 2025: सोना मां लक्ष्मी का रूप होता है. सोना खरीदने से सुख-समृद्धि बढ़ती है. आप भी अप्रैल में सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो इस खास दिन पर ये शुभ काम कर सकते हैं.

Akshaya Tritiya 2025: शास्त्रों में सोना खरीदना सबसे शुभ माना जाता है कहते हैं इससे मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. वैसे तो सोना कभी भी खरीद करते हैं लेकिन पंचांग के अनुसार कुछ ऐसे खास दिन होते हैं जब सोना खरीदा जाए तो मां लक्ष्मी स्थाई रूप से घर में वास करती हैं.
सुख, धन, समृद्धि में वृद्धि होती है और वैभव-ऐश्वर्य मिलता है. अप्रैल में सोना खरीदने के लिए कौन सा सबसे महत्वपूर्ण दिन है.
अप्रैल में सोना खरीदने का सबसे खास दिन
भविष्य पुराण, स्कंद पुराण, पद्म पुराण, मत्स्य पुराण आदि जैसे लगभग सभी पुराणों में अक्षय तृतीया को बहुत ही पवित्र तिथि माना गया है. धनतेरस के बाद अक्षय तृतीया को सोना खरीदने के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से पूरे वर्ष जीवन में सुखों की कमी नहीं होती है. सोना को बेहतरीन निवेश मान जाता है.
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का मुहूर्त
इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को है. वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 29 अप्रैल 2025 को शाम 5:31 मिनट से शुरू होकर 30 अप्रैल 2025 को दोपहर 2:12 मिनट पर समाप्त होगी.
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ समय 10 अप्रैल को 5 बजकर 41 मिनट से दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक है. जबकि पूजा का मुहूर्त सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक है.
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से क्या होता है ?
सोने को मां लक्ष्मी का स्वरूप भी माना जाता है, इस मान्यता के पीछे पौराणिक कथा है कि देवताओं और असुरों में हुए समुद्र मंथन के दौरान सोना भी निकला था. जिसे भगवान विष्णु ने धारण कर लिया था. इस वजह से इसे मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. इसी कारण अक्षय तृतीया और धनतेरस के अवसर पर सोना खरीदने की परंपरा है. मान्यता है कि जब सोना या सोने से बने गहने खरीदकर घर लाते हैं तो उनके साथ साथ घर में मां लक्ष्मी का भी आगमन होता है.
Chaitra Purnima 2025: चैत्र पूूर्णिमा कब ? दुर्लभ संयोग में होगी हनुमान जी की पूजा, जानें मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























