एक्सप्लोरर

Aaj Ka Rashifal 28 August 2024: मेष, सिंह राशि वालों को मिलेगा निवेश से लाभ, ज्योतिषाचार्य से जानें 28 अगस्त का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 28 August 2024: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह राशि सहित सभी 12 राशियों का पढ़ें आज का राशिफल (Todays Horoscope).

Aaj Ka Rashifal 28 August 2024: आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग. बुधादित्य योग, लक्ष्मी योग, वज्र योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा मिथुन राशि में रहेंगे.

मेष राशि (Aries Horoscope)

मेष राशि वाले आज रिशतेदारों की मदद करें.

कार्यस्थल पर भाग्य को पूरा साथ मिलेगा. ऐसे में अब आपको जमकर मेहनत करनी होगी. भाग्य के साथ कर्म का कॉम्बिनेशन आपको सबका चहेता बनाएगा.

जॉब करने वाले के लिए दिन कुछ चुनौती पूर्ण हो सकता है. लेकिन फिर भी आप अपने प्रयास से दिन को अनुकूल बना सकेंगे.

लक्ष्मी वज्र, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनेसमैन के लिए शुभ संकेत लेकर आई है. आपको किसी अच्छे जाने माने व्यापारी के साथ पार्टनरशिप में कार्य करने का प्रस्ताव मिल सकता है.

बिजनेसमैन नए कार्य में धन निवेश कर रहे है, तो बिजनेसमैन को लाभ मिलने की संभावना है.

पारिवारिक स्तर पर खुशियों में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है, अपनों का साथ मिलने से ऐसा संभव हो पाएगा.

स्टूडेंट्स को नए अध्ययन के साथ-साथ पुराने विषयों के पुनः रिवीजन पर फोकस करना होगा.

बड़े बुजुगों ने घर के लिए जो भी नियम कानून बनाए है, उसका पालन करें. खुद तो उन नियमों पर चल ही साथ ही घर के छोटों को भी सीख दें.

हृदय रोगियों को अपना खास ध्यान रखना होगा.

वृषभ राशि (Taurus Horoscope)

आज वृषभ राशि वालों के पैतृक सम्पत्ति के मामले सुलझेंगे.

ऑफिशियल काम की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा, सभी काम आसानी से होते चले जाएंगे.

जॉब करने वाले को काम में इच्छा अनुसार सफलता मिलने में भी संदेह है, दोपहर बाद स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा.

जिन बिजनेसमैन के पास पर्याप्त मात्रा में धन है उन्हें किसी बडी कंपनी में निवेश करने के लिए विचार करना चाहिए, बड़ी कंपनी में निवेश करने से लाभ भी बड़ा  होगा.

लेकिन प्रॉपर रिसर्च करने के बाद ही करें.

बिजनेसमैन के लिए रोज के अपेक्षा आज ज्यादा इनकम होने की संभावना हैं . 

कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स की जिंदगी में जो उथल-पुथल मची थी उनमें कुछ ठहराव आने की संभावना है. इसके साथ ही पिछले तनाव से मुक्ति भी मिलेगी.

लग्जरी लाइफ आपको काफी आकृर्षित कर सकती है, जिसे पूरा करने के लिए वह काफी कर्मठ भी बनेंगे.

यदि पिछले कुछ समय से जीवनसाथी को समय नहीं दे पा रहे थे, तो उनके साथ समय व्यतीत करने की कोशिश करें इससे रिश्ते के बीच में आई दूरिया कुछ कम होगी.

बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए स्किन से संबंधित कोई समस्या हो और आप काफी दिनों से उसको नजरअंदाज कर रहे हैं, तो अब उसका उपचार करें अन्यथा आपको अधिक कष्ट हो सकता है.

मिथुन राशि (Gemini Horoscope)

मिथुन राशि वालों का होगा बौद्धिक विकास.

लक्ष्मी वज्र, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से कार्यस्थल पर आप अपने सभी कार्य आसानी से कर पाएंगे.

जॉब करने वाले को कर्म क्षेत्र के तनाव को बेहतर ढंग से मैनेज करना होगा, आप मैनेंजमेंट पॉवर का अच्छी तरह से प्रयोग कर सकेंगे.

इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इलेक्ट्रिकल बिजनेसमैन आर्थिक मामलों में सजग रहे, दोपहर बाद दिन आपके लिए फायदेमंद रहेगा.

ट्रांसपोर्ट बिजनेसमैन के लिए अच्छे संकेत लेकर आई है. लगातार एक के बाद एक कई काम मिलेंगे.

स्टूडेंट्स को इस समय कवाइड स्टडी करने पर जोर देना चाहिए, कंबाइंड स्टडी करने से  आपके डाउट्स क्लियर भी हो जाएंगे.

घर से संबंधित वस्तु खरीदने का योग बन रहा है, जिससे अधिक धन खर्च होने की संभावना हैं.

जिन लोगों को सर्वाइकल की दिक्कत है, उनकी तकलीफ बढ़ सकती है.

कर्क राशि (Cancer Horoscope)

कर्क राशि वाले कानूनी दावपेचों को सिखें.

कार्यस्थल पर मल्टी टास्क करने पर सकते हैं, काम अधिक होने पर क्रोध न करें मन को शांत रखें.

जॉब करने वाले को किसी भी कर्मचारी के साथ अपशब्दों का प्रयोग करने से बचना है, क्योंकि लोग आपके संस्कारों पर उंगली उठा सकते हैं.

क्रोध और आलस्य के चलते बिजनेसमैन को बड़ा मुनाफा हाथ-हाथ लगते-लगते निकल जाएगा.

लेन देन के जितने भी काम है, वह बिजनेसमैन को लिखा पढ़ी के साथ ही करने हैं. 

स्पोर्ट्स पर्सन को फालतू घूमने के बजाय अपने फिल्ड पर ध्यान देना चाहिए. ताकि वह अपने भविष्य को सुधार सके.

जीवनसाथी के साथ अनबन की आशंका है, उनके साथ हुई किसी भी बात को तूल न दें अन्यथा बात विवाद में तब्दील हो सकती है.

संतान के व्यवहार में कुछ नकारात्मक बदलाव व चिडचिडाहट भी दिखाई देंगी जो आपकी चिंता का कारण बनेगी.

कम्टीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे लोगों का पढ़ाई  में मन नहीं लगेगा. काम  का तनाव सिर दर्द करा सकता है, तेल मालिश और सोने से आराम मिलेगा.

सिंह राशि (Leo Horoscope)

सिंह राशि वाले प्रोफिट को बढ़ाने का प्रयास करें.

कार्यस्थल पर ऑफिस की महत्वपूर्ण मीटिंग में प्रेजेंटेशन देने जा रहे हैं तो बॉस से मार्गदर्शन अवश्य ले लें.

जॉब करने वाले को ऑफिस संवाद  करते समय समझदारी दिखाने के साथ धैर्य रखना होगा, तभी आपकी बात बनेगी.

कारोबार से संबंधित कार्य के सिलसिले में व्यापारीवर्ग को यात्रा करनी पड़ सकती है. 

बिजनेस में नए सौदे  हो सकते हैं, पुराने काम या योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे.

परिवार संग किसी धार्मिक स्थल पर जाने की योजना बन सकती है, लेकिन यदि संतान बहुत छोटी हो तो यात्रा से परहेज करने की सलाह दी जाती है.

स्टूडेंट्स के लिए दिन सामान्य रहेगा, लेकिन फोकस नहीं खोने दें.

पार्टनर पर क्रोध करने से बचना होगा, अत्यधिक क्रोध प्रेम संबंधों को खराब कर सकता है. 

घर में वृद्ध के नेतृत्व में कार्य करने में अधिक आनंद अनुभव होगा, उनके सानिध्य में रहना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.

घर का माहौल बहुत अच्छा रहेगा, संतान की उम्मीदों पर खरा उतरने से सभी प्रसन्न होंगे.

सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर रहेगा.

आपको दोस्तों का साथ पाकर देर रात तक मनोरंजन करते हुए नजर आ सकते हैं.

कन्या राशि (Cancer Horoscope)

जाब में कुछ बदलाव से लाभ होगा.

कार्यस्थल पर आपकी गंभीर वाणी कार्यस्थल पर सभी लोगों से मान सम्मान दिलाएगी तो वहीं दूसरी और पद प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होने की संभावना है.

बात करें जॉब करने वाले की तो कार्य को नवीन तरीके से करने का प्रयास करने वाले सीनियरसे सलाह अवश्य लें.

लक्ष्मी वज्र, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनेसमैन के लिए अचानक धन लाभ की योग बनेगे , हो सकता है की आपको पिछला बकाया धन प्राप्त हो जाए.

बिजनेसमैन अपने हंसमुख स्वभाव और साथ ही बेहतर कस्टमर सर्विस देने के कारण समाज में मान सम्मान के अधिकारी होंगे.

जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए आगे बढ़ कर आना चाहिए, अपनी क्षमता अनुसार उनकी मदद करें.

करियर में आगे बढ़ने में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, उनके सहयोग से आप अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल होंगे.

समय आपके पक्ष में आने से आपकी कुछ चिंता कम होगी.

स्टूडेंट्स टीचर का सम्मान करें अन्यथा उनके क्रोध का सामना करना पड़ सकता है. जिन लोगों को आंखों से संबंधित दिक्कत है वह आई टेस्ट करा सकते हैं.

तुला राशि (Libra Horoscope)

तुला राशि वालों का अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य.

ऑफिस में कार्य को सुचारू रूप से करने पर पदोन्नति होने की संभावना है, हो सकता है कि यह शुभ समाचार आपको मिल जाए.

जॉब करने वाले के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, कुछ अच्छा पा सकते हैं . 

बिजनेसमैन प्रोडक्ट क्वालिटी को मेंटेन करते हुए चलें, अन्यथा ग्राहकों की ओर से गुणवत्ता में कमी को लेकर शिकायत आ सकती है.

बिजनेसमैन के लिए दिन अच्छे संकेत लेकर आया हैं.

रिसर्च से जुडे स्टूडेंट्स के लिए दिन शुभ है, कोई बडा प्रोजेक्ट आपके हाथ लगने वाला है. 

परिवार में पैतृक संपत्ति से संबंधित यदि कोई विवाद चल रहा था तो उस विवाद में राहत मिल सकती है.

मोबाइल व लैपटॉप पर काम करने वाले आंखों का ख्याल रखें, आई साइट वीक होने की आशंका है.

समय को देखते हुए स्पॉट्स पर्सन अपने फिल्ड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर कोच की गुड बुक में जोड़ने का काम करेगा.

वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)

आज ददियाल में किसी से मनमुटाव हो सकता है. 

कार्यस्थल पर सीनियर्स और बॉस द्वारा दिए गए कार्य को स्वयं ही करना होगा आप अपने कलिग को न दे अन्यथा ऐसा करना आपके लिए भारी पड़ सकता है.

जॉब करने वाले जहां भी कार्य करते है उन्हें अपने द्वारा किए गए कार्य का रिकार्ड मेन्टेन  करना चाहिए, क्योंकि जल्दी ही आपको इनको जरूरत पड़ने वाली है.

व्यापारिक मामलों में लाइफ पार्टनर और बिजनेस पार्टनर की राय लेनी चाहिए. उनकी राय के  अनुसार ही महत्वपूर्ण निर्णय लेने चाहिए.

बिजनेसमैन को वाणी मधुर रखनी है. मीठी वाणी का प्रयोग करते हुए कस्टमर से डील करें.

स्टूडेंट्स अपनों से बड़ों की बातों को अनुदेखा न करें, उनकी आज्ञा का पालन करें. बड़ों की बातों को अनदेखा करना महंगा पड़ सकता है.

अपने पसंदीदा कार्यों को करें, खास तौर पर आपको फिजीकल एक्टिव रहना है, खेल कूद वाले कार्य ज्यादा करें.

बड़े भाई-बहन को माता-पिता के बराबर ही सम्झे घर के बाहर जाने से पहले उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेकर जरूर जाएं.

जीवनसाथी की बातों पर ढिलाई न दिखाएं. अन्यथा संबंध में तनातनी होने की आशंका है. 

सेहत में शारीरिक थकान और जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है.

धनु राशि (Sagittarius Horoscope)

आज धनु राशि वालों के जीवनसाथी से सम्बंधों में मजबूती आएगी.

लक्ष्मी वज्र, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से वर्कस्पेस पर कार्य में सजगता काफी लाभ देगी तो वहीं दूसरी ओर नौकरी तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है.

जॉब करने वाले ऑफिस से जुड़े किसी भी व्यक्ति से विवाद न करें, यदि कहीं आपके सम्मान में कमी भी आए तो वहां धैर्य का परिचय दें.

पार्टनरशिप  बिजनेस में बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं जिस कारण बिजनेसमैन के दिन कुछ दुविधा की स्थिति में हो सकते हैं.

पुश्तैनी बिजनेस करने वाले बिजनेसमैन को अच्छा मुनाफा होगा.

स्पोर्ट्स  पर्सन किसी कारण से अपने फिल्ड पर ध्यान नहीं लगा पाएंगे, जिस कारण उसको  पूरा करने में डिले हो सकता है.

आपको प्रतिभा और साहस के क्षेत्र में अपनी स्थिति को और मजबूत करने पर फोकस करना चाहिए.

पारिवारिक स्थिति में सौहार्दपूर्ण तरीके से सामंजस्य स्थापित करना होगा, क्योंकि समय आपके प्रतिकूल चल रहा है.

अपने व्यवहार की कमियों को दूर करने का प्रयास करें चिडचिडे स्वभाव के कारण परिवार के लोग आपसे दूरी बना सकते हैं.

कान  दर्द को लेकर लापरवाही मत करें जल्दी किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें.

मकर राशि (Capricorn Horoscope)

मकर राशि वालों को पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा.

ऑफिस में अच्छे प्रदर्शन के चलते पुरस्कार मिल सकता है. ऑफिशियल कार्य बन जाएंगे . आगे की मेहनत करने के लिए तैयार रहें.

जॉब करने वाले को छोटी-छोटी बातों पर चिडचिडाना नहीं है, अपने को-वर्कर पर गुस्सा भी करने से बचना है.

पार्टनरशिप बिजनेस में बिजनेसमैन पार्टनरशिप से संबंधित कागज संभालकर रखें. क्योंकि इसकी जरूरत कभी भी पड़ सकती है.

आर्ट्स, पत्रकारिता स्टूडेंट्स के लिए समय उपयुक्त हैं, आपका लेख किसी पत्रिका में प्रकाशित हो सकता है.

घर की छोटी संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, उसके स्वास्थ्य में गिरावट आने की आशंका है.

पार्टनर के साथ नोकझोंक तो होगी लेकिन इन तमाम बातों के बाद भी आपको प्यार जीतेगा और आपकी बातचीत भी जारी रहेगी.

आपके मन में कई प्रकार की उलझने, कन्फियूजन की स्थिति चिड़चिड़ाहट जैसी तमाम चीजों का मिक्सर बन सकता है.

सेहत में इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना है कि नियम टूटने न पाए क्योंकि दिनचर्या में ब्रेक लगने से स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है.

कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)

कुंभ राशि वालों को संतान से सुख मिलेगा.

ऑफिस में मीटिंग का दौर चलेगा, जिसमें अपनी बातों को मुखरता से कहने का अवसर भी मिलेगा.

जॉब करने वाले को सीनियर कुछ जिम्मेदारी सौंप सकते हैं.

लक्ष्मी वज्र, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से मेडिकल, फार्मा और सर्जिकल बिजनेसमैन के लिए दिन शुभ है, बिक्री में वृद्धि होने से लाभ में भी वृद्धि होगी.

बिजनेसमैन को पुराने कस्टमर के जरिए नए आर्डर मिल सकेंगे, कहीं न कहीं पुराने संपर्क लाभ दिलाने में मदद करेंगे.

ऐसे युवा जो करियर से संबंधित कोई फैसला लेना चाहते हैं, तो इस दिन रुकना उनके लिए उचित होगा, क्योंकि ग्रहों की स्थिति आपके फेवर में नहीं है.

पारिवारिक सदस्यों को कटु वचन बोलने से बचना होगा. उनके साथ किसी तरह के मतभेद होने की आशंका है.

लाइफ पार्टनर के प्रति पहले से ज्यादा और भी केयरिंग दिखेंगे. कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं.

कम्टीशन की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स की पढाई  में रुचि बढ़ेगी.

घर से जुड़े जो भी बड़े काम पेंडिंग चल रहे थे, उनके पूरे होने की शुरुआत आज से कर सकते हैं.

शारीरिक कष्ट परेशानी का कारण बन सकता है, इन्फेक्शन  से बचकर रहें.

मीन राशि (Pisces Horoscope)

आज मीन राशि वालों को पारिवारिक समस्याए हो सकती है.

ऑफिस में कार्यकुशलता की सराहना होगी, लोगों से प्रशंसा बटोरने के बाद अहंकार करने से  बचना होगा.

जॉब करने वाले को वर्कप्लेस पर क्रोध कम करना है और शालीनता के साथ चीजों को हैंडिल करना है.

होलसेलर बिजनेसमैन की आय में बढ़ोतरी तब ही हो सकती है. उसके लिए आपको कठिन मेहतन करनी होगी. 

बिजनेसमैन यात्रा से परहेज करें, क्योंकि आप जिस उद्देश्य से यात्रा करेंगे उस कार्य के पूरा होने में कुछ संदेह होगा.

यदि कोई कठिन निर्णय लेने जा रहे हैं, तो वरिष्ठों की राय लेना न भूलें. उनकी राय से आपको मार्गदर्शन मिलेगा.

जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और उनके साथ तालमेल बनाकर भी चले, कठिन समय में उनके सहयोग से आपके बहुत से काम बनेंगे.

भगवान आपके धैर्य की परीक्षा ले सकता है, इसलिए अपने भीतर किसी भी तरह का अहंकार न आने दें.

आकस्मिक धन खर्च होने के योग है, इसलिए सेविंग पर ज्यादा फोकस करना है.

जिन लोगों की कमर में दर्द रहता है उन्हें इस समस्या का पुनः सामना करना पड़ सकता है.

Weekly Horoscope: जन्माष्टमी से शुरु हो रहा नया वीक तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा

पंडित सुरेश श्रीमाली न केवल भारत, बल्कि विश्व स्तर पर एक ख्यातिप्राप्त ज्योतिषाचार्य, न्यूमरोलॉजी विशेषज्ञ, और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में जाने जाते हैं. राजस्थान के जोधपुर से संबंध रखने वाले पं. श्रीमाली जी को ज्योतिषीय परंपरा विरासत में मिली है. इनके पूज्य पिता स्व. पं. राधाकृष्ण श्रीमाली, स्वयं एक महान ज्योतिषविद और 250+ पुस्तकों के लेखक थे. पं. सुरेश श्रीमाली को 32 वर्षों से अधिक का ज्योतिषीय अनुभव है और वे वैदिक ज्योतिष, अंक ज्योतिष, वास्तु शास्त्र, पिरामिड शास्त्र और फेंग शुई जैसे अनेक विधाओं में दक्ष हैं. उनकी भविष्यवाणियां सटीक, व्यावहारिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से युक्त होती हैं, जो उन्हें आम जनमानस से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विशेष पहचान दिलाती हैं. अब तक 52 से अधिक देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके पं. श्रीमाली ने ऑस्ट्रेलिया, जापान, अफ्रीका, अमेरिका, कनाडा सहित विश्व के कई प्रमुख देशों में व्यक्तिगत परामर्श, सेमिनार और लाइव ज्योतिषीय सत्र आयोजित किए हैं. ये न केवल भारतीय समुदाय, बल्कि विदेशी नागरिकों में भी अत्यंत लोकप्रिय हैं. मीडिया व सोशल मीडिया प्रभाव:इनका लोकप्रिय टीवी शो "ग्रहों का खेल" लाखों दर्शकों द्वारा देखा जाता है. इसके साथ ही, वे सोशल मीडिया पर भी अत्यंत सक्रिय हैं, YouTube पर 1.9 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स, Instagram और Facebook पर लाखों फॉलोअर्स, जहां वे दैनिक राशिफल, मासिक भविष्यफल, रेमेडी टिप्स और आध्यात्मिक मार्गदर्शन नियमित रूप से साझा करते हैं. पंडित सुरेश श्रीमाली को 32 वर्षों का ज्योतिषीय अनुभव है.  52 से अधिक देशों में सेवाएं देने का भी अनुभव है. दैनिक राशिफल और कुंडली विश्लेषण में इन्हें महारत प्राप्त है.  आध्यात्मिक व प्रेरक वक्ता के रूप में भी इनकी वैश्विक पहचान है. आधुनिक वैज्ञानिक सोच के साथ पारंपरिक ज्योतिष का संगम इनके ज्ञान में दिखाई देता है.
Read
और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

इंडिगो संकट पर सरकार सख्त, जांच कमेटी के सामने पेश हुए CEO एल्बर्स , आज DGCA करेगी सवाल-जवाब
इंडिगो संकट पर सरकार सख्त, जांच कमेटी के सामने पेश हुए CEO, आज DGCA करेगी सवाल-जवाब
अखिलेश यादव का आरोप, 'सरकार की आलोचना करो तो BJP पुराने केस खोलकर गिरफ्तार करती है'
अखिलेश यादव का आरोप, 'सरकार की आलोचना करो तो BJP पुराने केस खोलकर गिरफ्तार करती है'
कश्मीर का कहवा, बंगाल का रसगुल्ला, पंजाब की मिस्सी रोटी... PM मोदी के NDA सांसदों को दिए डिनर का मेन्यू वायरल
कश्मीर का कहवा, बंगाल का रसगुल्ला... PM मोदी ने NDA सांसदों को दिया डिनर; मेन्यू वायरल
IND vs SA 2nd T20: 10 या 12 नहीं... भारतीय गेंदबाजों ने फ्री में दक्षिण अफ्रीका को दिए पूरे 22 रन; बन गया 'शर्मनाक' रिकॉर्ड
10 या 12 नहीं... भारतीय गेंदबाजों ने फ्री में दक्षिण अफ्रीका को दिए पूरे 22 रन; बन गया 'शर्मनाक' रिकॉर्ड

वीडियोज

सीक्रेट लव का शैतान दुश्मन | Sansani
TMC सांसद ने मकर द्वार पर सुलगाई सिगरेट...Giriraj Singh ने सांसद को टोका | ABP News
UP Sir Update: घुसपैठियों के खिलाफ देश में पहली बार इतना बड़ा एक्शन! | SIR Controversy
Sandeep Chaudhary: विपक्ष को बिहार वाला भय...3 करोड़ वोट कटना तय? | SIR | Gyanesh Kumar
Hanumangarh Farmers Protest: देश का किसान इतना क्रोधित क्यों है? | Bharat ki Baat With Pratima

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
इंडिगो संकट पर सरकार सख्त, जांच कमेटी के सामने पेश हुए CEO एल्बर्स , आज DGCA करेगी सवाल-जवाब
इंडिगो संकट पर सरकार सख्त, जांच कमेटी के सामने पेश हुए CEO, आज DGCA करेगी सवाल-जवाब
अखिलेश यादव का आरोप, 'सरकार की आलोचना करो तो BJP पुराने केस खोलकर गिरफ्तार करती है'
अखिलेश यादव का आरोप, 'सरकार की आलोचना करो तो BJP पुराने केस खोलकर गिरफ्तार करती है'
कश्मीर का कहवा, बंगाल का रसगुल्ला, पंजाब की मिस्सी रोटी... PM मोदी के NDA सांसदों को दिए डिनर का मेन्यू वायरल
कश्मीर का कहवा, बंगाल का रसगुल्ला... PM मोदी ने NDA सांसदों को दिया डिनर; मेन्यू वायरल
IND vs SA 2nd T20: 10 या 12 नहीं... भारतीय गेंदबाजों ने फ्री में दक्षिण अफ्रीका को दिए पूरे 22 रन; बन गया 'शर्मनाक' रिकॉर्ड
10 या 12 नहीं... भारतीय गेंदबाजों ने फ्री में दक्षिण अफ्रीका को दिए पूरे 22 रन; बन गया 'शर्मनाक' रिकॉर्ड
'शोले' की री-रिलीज से पहले अभिषेक बच्चन का खुलासा, कभी थिएटर में नहीं देखी पिता अमिताभ बच्चन की फिल्म
'शोले' की री-रिलीज से पहले अभिषेक बच्चन का खुलासा, कभी थिएटर में नहीं देखी फिल्म
आसिम मुनीर के CDF बनते ही एक्शन! ISI के पूर्व चीफ का कोर्ट मार्शल, 14 साल की सजा का ऐलान; इमरान के करीबी थी फैज
मुनीर के CDF बनते ही एक्शन! ISI के पूर्व चीफ का कोर्ट मार्शल, इमरान के करीबी थी फैज
कोई वेबसाइट या ऐप फेक या नहीं, कैसे करें पता? फ्रॉड होने से बचा लेगा यह तरीका
कोई वेबसाइट या ऐप फेक या नहीं, कैसे करें पता? फ्रॉड होने से बचा लेगा यह तरीका
यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान में किसे कितना मिलता है रिजर्वेशन, जानें किन स्टूडेंट्स को मिलता है सबसे ज्यादा फायदा?
यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान में किसे कितना मिलता है रिजर्वेशन, जानें किन स्टूडेंट्स को मिलता है सबसे ज्यादा फायदा?
Embed widget