Aaj Ka Panchang, Today Sawan Mass 2021: जानें सावन के पहले दिन किन राशियों का होगा सितारा बुलंद और किनके सितारे होंगे गर्दिश में
Aaj Ka Panchang, Today Sawan Mass 25 July 2021 Live Updates: आज के पंचाग के अनुसार, सावन मास की प्रतिपदा तिथि है. सावन मास भगवान शिव को बेहद प्रिय है. इस मास में शिव पूजा बहुत फलदायी है.

Background
Aaj Ka Panchang, Sawan Mass Today Horoscope 25 July 2021 Live Updates: हिन्दी पंचांग के अनुसार, आज सावन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि, दिन रविवार तारीख 25 जुलाई और सावन का पहला दिन है. सावन का महीना आज 25 जुलाई से लेकर 22 अगस्त तक रहेगा. इस पूरे महीने में भगवान शिव- माता पार्वती और उनके पूरे परिवार का विधि पूर्वक पूजन करने की परंपरा है. सावन माह भगवान शिव को अतिप्रिय है. कहा जाता है कि सावन के माह में भगवान शिव भ्रमण के लिए निकलते हैं. इस माह में केवल जल चढ़ाने से ही भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं. पंचांग के अनुसार आज पूरे दिन आयुष्मान योग है. इस योग में पूजा शुभ फलदायी होती है.
आज सावन मास का रविवार भी है. रविवार सूर्य भगवान को समर्पित होता है. इसलिए भगवान शिव के साथ –साथ सूर्य देव की पूजा करने से भक्त के सभी कष्ट दूर होते हैं और वह सभी पापों से मुक्त होता है.
आज का पंचांग
- मास, पक्ष, तिथि और वार: श्रावण मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि व रविवार का दिन
- आज का राहुकाल: 25 जुलाई को शाम 04:30 बजे से 06:00 बजे तक.
- आज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा में
- विशेष: भगवान शिव के प्रिय माह सावन मास का प्रारंभ
- सूर्योदय और सूर्यास्त: आज के दिन सूर्योदय प्रात:काल 05 बजकर 39 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 07 बजकर 16 मिनट पर होगा.
मेष और वृषभ राशि
मेष राशि: इस राशि के लिए समय पक्ष में नहीं है. इन्हें कोर्ट-कचहरी से दूरी बनाए रखना चाहिए, नहीं तो पराजय हो सकती है. कानूनी पचड़ों से दूर रहें. राजनीतिक सहयोग का अभाव हो सकता है. स्वास्थ्य और प्रेम मध्यम होगा. शनिदेव की अराधना करते रहें.
वृषभ राशि: मानहानि हो सकती है इस लिए सजग और सावधान रहें. सामाजिक प्रतिष्ठा पर ध्यान दें. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. प्रेम की स्थिति भी ठीक है. व्यापारिक दृष्टिकोण से मध्यम समय कहा जाएगा.
मिथुन राशि पर प्रभाव
इन राशि के जातकों केलिए समय प्रतिकूल है. वाहन चलाते समय सजग और सावधान रहें. किसी तरह की नई शुरुआत से बचें. प्रेम और स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. व्यापारिक दृष्टिकोण से समय ठीक है. सफेद वस्तु का भगवान शिव के मंदिर में दान करना आपके लिए लाभदायक होगा.
Source: IOCL






















