Guru Purnima 24 July Live: आज गुरु पूर्णिमा पर करें इन 5 मंत्रों और उपायों का इस्तेमाल, बरसेगी गुरु कृपा, चमकेगी किस्मत
Aaj Ka Panchang, Today Guru Purnima 24 July Live Updates 2021: आज 24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व पूरे देश में मनाया जा रहा है. आज सुबह 9 बजे से है राहुकाल, इस मुहूर्त में न करें पूजा.

Background
Aaj Ka Panchang, Today Guru Purnima 24 July Live Updates 2021: पंचांग के अनुसार, आज आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. आज 24 जुलाई 2021 दिन शनिवार है. आषाढ़ पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा भी कहते हैं. इस दिन गुरु पूजा के साथ भगवान विष्णु और माता पार्वती की भी पूजा करते हैं. गुरु की पूजा करने से व्यक्ति में आदर और सम्मान के प्रति श्रद्धा भाव जागृत होते हैं. गुरु के पूजन और सम्मान से गुरु की कृपा प्राप्त होती है. जिस भी व्यक्ति पर गुरु की कृपा हो, उसे धन-दौलत, मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा आदि की कोई कमी नहीं होती है.
आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि को वेदों के रचयिता वेद व्यास का जन्म हुआ था. इस लिए इसे गुरु पूर्णिमा के साथ ही व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं. महर्षि वेद व्यास जी को प्रथम गुरु की भी उपाधि दी जाती है, क्योंकि गुरु व्यास ने ही पहली बार मानव जाति को चारों वेदों का ज्ञान दिया था.
इन 5 मुहूर्त में ना करें गुरु पूर्णिमा की पूजा
- राहुकाल- सुबह 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक.
- यमगंड- दोपहर 01 बजकर 30 मिनट से 03 बजे तक.
- गुलिक काल- सुबह 06 बजे से 07 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल.
- दुर्मुहूर्त काल- सुबह 05 बजकर 38 मिनट से 06 बजकर 33 मिनट तक. इसके बाद 06 बजकर 33 मिनट से 07 बजकर 27 मिनट तक.
- वर्ज्य काल- शाम 04 बजकर 27 मिनट से 05 बजकर 57 मिनट तक.
गुरु पूर्णिमा के 5 सरल उपाय, जिससे होगी गुरु की कृपा
- पढ़ाई में आ रही सभी प्रकार समस्या को दूर करने के लिए गुरु पूर्णिमा के पावन दिन पर गीता पाठ करें.
- पढ़ाई में सफलता लेने और बुद्धि की वृद्धि के लिए कृष्ण की विधिवत पूजा कर गाय की सेवा करें.
- कुंडली में गुरु दोष को दूर करने के लिए गुरु पूर्णिमा को बृहस्पति मंत्र "ऊं बृं बृहस्पतये नमः" का जप करें.
- गुरु पूर्णिमा के दिन सूर्य देव को जल चढ़ाने से सभी कार्यों में सफलता मिलती है. इससे जीवन में खुशहाली आएगी.
- गुरु पूर्णिमा को सच्चे मन से गुरु की पूजा से करने से गुरु के साथ-साथ भगवान की भी कृपी बरसती है.
गुरु पूर्णिमा पर पूजा के लिए ये 5 विशेष मंत्र
- गुरुर्ब्रह्मा, गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वर:। गुरुर्साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नम:।।
- ॐ वेदाहि गुरु देवाय विद्महे परम गुरुवे धीमहि तन्नौ: गुरु: प्रचोदयात्।
- ॐ परमतत्वाय नारायणाय गुरुभ्यो नम:।
- ॐ गुं गुरुभ्यो नम:।
- ॐ गुरुभ्यो नम:।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























