50 साल में भी नहीं दिखेगा बुढ़ापे का कोई निशान, रोज पी लें ये जादुई ड्रिंक
आंवला, अदरक, पुदीना, नींबू, शहद और काला नमक ऐसे नेचुरल इंग्रीडिएंट्स जो न सिर्फ आपको यंग बनाते हैं, बल्कि बीमारियों से भी बचाते हैं. सबसे बड़ी बात कि इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है.

Natural Anti Aging Drink : उम्र तो सिर्फ एक नंबर है (Age is Just a Number) लेकिन स्किन, बाल और एनर्जी आपका असली उम्र बता ही देते हैं. उम्र बढ़ने पर इन पर असर दिखने लगता है. हालांकि, जवां रहने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं.
अगर आप भी चाहते हैं कि चेहरे पर झुर्रियां न हों, बाल काले ही बने रहें और 50 की उम्र में भी आप 30 साल के ही जवां दिखें तो बस आज से ही एक जादुई ड्रिंक पीना शुरू कर दीजिए. इस सुपरहिट ड्रिंक में मिलते हैं 6 नेचुरल सुपरफूड्स हैं, जो मिलकर ऐसा टॉनिक बना देते हैं, जो आपकी उम्र को थाम देता है.
इस जादुई ड्रिंक में क्या-क्या है
आंवला
आंवला (Gooseberry) विटामिन C का पावरहाउस है. यह कोलेजन बढ़ाता है जो स्किन को टाइट और यंग बनाता है.
अदरक
अदरक (Ginger) एंटी-एजिंग एंजाइम से भरपूर होता है. यह ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे स्किन में ग्लो आता है.
पुदीना
पुदीना (Peppermint) स्किन कूलिंग और टॉक्सिन क्लीनर है. यह स्किन को ठंडक देता है और मुंहासों से बचाता है.
यह भी पढ़ें : स्टंट कब डाला जाता है? दूर करें एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी और बाईपास सर्जरी का कंफ्यूजन
नींबू
नींबू(Lemon) डिटॉक्सिफायर के तौर पर जाना जाता है. यह शरीर को डिटॉक्स करता है और स्किन को साफ करने में मदद करता है.
शहद
शहद (Honey) नेचुरल ग्लो लाने वाला स्वीटनर है. यह नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है और स्किन को सॉफ्ट बनाता है.
काला नमक
काला नमक (Black Salt) डाइजेशन का दोस्त माना जाता है. इसका सेवन डाइजेशन ठीक करता है और ब्लोटिंग घटाता है.
कैसे बनाएं ये ड्रिंक
सामग्री
1 चमच आंवला जूस (या 1 छोटा कटा हुआ आंवला)
1/2 चम्मच अदरक का रस
5-6 पुदीना पत्ते (ताजे)
1/2 नींबू का रस
1 चम्मच शहद
एक चुटकी काला नमक
1 गिलास गुनगुना पानी
बनाने का तरीका
सभी चीजों को मिक्सी में डालें और ब्लेंड कर लें.
एक बार छान लें ताकि फाइन टेक्सचर मिले.
रोज सुबह खाली पेट पी लें.
क्या हैं फायदे
चेहरे पर झुर्रियां कम होती हैं.
स्किन में नैचुरल ग्लो आता है.
बाल काले, घने और मजबूत होते हैं.
डाइजेशन दुरुस्त होता है.
शरीर में हर दिन नई एनर्जी आती है.
इम्युनिटी बढ़ती है.
बॉडी डिटॉक्स होती है, जिससे वजन भी घटता है.
किसे नहीं पीना चाहिए?
गर्भवती महिलाएं या कोई गंभीर बीमारी हो तो डॉक्टर से सलाह लें.
जिनको आंवला या अदरक से एलर्जी हो.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें..
यह भी पढ़ें: गर्मियों में बच्चों पर अटैक करती हैं ये 3 बीमारियां, अभी से हो जाएं सावधान!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























