एक्सप्लोरर
पार्टी में लड़कियों को इंप्रेस करना है तो अपनाएं ये टिप्स
चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ टिप्स जो पार्टी में बनाएंगे आपको अट्रैक्टिव.

नई दिल्ली: अपने दोस्त की कॉकटेल पार्टी में शानदार दिखने के लिए पार्टी में हल्के रंग की कलरफुल शर्ट पहनें और उस पर प्रीमियम लेदर के क्लासिक शूज पहनना मत भूलिए. चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ टिप्स जो पार्टी में बनाएंगे आपको अट्रैक्टिव.
- क्लासिक लुक के व्हाइट, लाइट ब्लू और लाइट पिंक कलर की फिट शर्ट कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन है.लाइट कलर की शर्ट को ब्लैक, डेनिम ब्लू और रेड कलर के चेक या धारीदार जैकेट के साथ पहना जाता है.
- डार्क ब्लू और ब्राउन कलर की मैट शर्ट भी इस वक्त काफी पॉपुलर है. मैट शर्ट शाम के वक्त आपको और अधिक आर्कषक दिखाएगी.
- शाइनिंग ब्लैक, वाइन और डेनिम ब्लू कलर के साथ क्लासिक लेदर शूज के साथ भी अच्छे लगेंगे. यह हाफ फॉर्मल ब्लेजर्स और ट्राउजर के साथ पहने जा सकते हैं.
- पेटेंट लेदर शूज ब्लैक मोकासिन या टसेल स्लिप-ओन्स क्लासिक दिखते हैं. पेटेंट लेदर शूज को लाइट कलर्स के सूट या जैकेट के साथ पहना जाता है.
- बर्न ब्राउन लेदर में दो टोन ऑक्सफोर्ड शूज एक बेहतरीन विकल्प के रूप में माना जा सकता है. इसे डस्की नेवी और हल्के ग्रे कलर्स में सिलवाए सूट के साथ पहना जा सकता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
स्पोर्ट्स
Source: IOCL






















