टॉयलेट क्लीन करते समय ज्यादातर लोग करते हैं ये गलती, भूल जाते हैं इस जरूरी हिस्से की सफाई
Bathroom Cleaning Tips For Home: टॉयलेट की सफाई करते समय हममें से ज्यादातर लोग एक ही भूल करते हैं, जिसके चलते साफ टॉयलेट की हाइजीन भी ज्यादा देर मेंटेन नहीं रह पाती. यहां इसी बारे में बताया गया है...

Toilet Cleaning: घर की सफाई अपने आपमें ही एक बहुत मुश्किल काम है. इस पर भी जब बाथरूम की सफाई का नाम आता है तो हालत और खराब हो जाती है. फिर जब टॉयलेट सीट की क्लीनिंग का नंबर आता है तो मानो दम ही निकल जाता है! लेकिन कोई फायदा नहीं क्योंकि इसकी सफाई को छोड़ने का विकल्प हममें से किसी के पास नहीं होता. इसलिए हम नाक-भौं सिकोड़ते हुए या मुंह बनाते हुए ही सही टॉयलेट सीट क्लीन कर देते हैं.
क्लीनर डालकर ब्रश से रगड़ा और चमक उठी टॉयलेट सीट. लेकिन रुकिए! क्या आपको वाकई लगता है कि आपका टॉयलेट अब पूरी तरह साफ हो चुका है और हाइजीन पुख्ता हो गई है? अगर आपका जवाब हां है तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं. क्योंकि आपकी टॉयलेट सीट अभी सिर्फ आधी साफ हुई है. इसे पूरी तरह साफ कैसे करना है, इसी बारे में यहां बताया गया है.
टॉयलेट सीट कैसे साफ करें?
- टॉयलेट सीट को पूरी तरह साफ करने का तरीका यह है कि आप इसके हर पार्ट को साफ करें. ज्यादातर लोग सिर्फ सीट की सफाई करते हैं जबकि टैंक की सफाई करना भूल जाते हैं.
- टॉयलेट सीट का टैंक जिसमें फ्लश के लिए पानी भरा रहता है, इसमें बहुत सारी गंदगी, धूल के बारीक कण जमा हो जाते हैं. इस कारण इसमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. जो साफ टॉयलेट सीट को फिर से जल्दी गंदा कर देते हैं और अनहाइजीनिक भी बनाते हैं.
- इसलिए टॉयलेट सीट के साथ ही टॉयलेट सीट के टैंक की सफाई भी जरूरी है. हालांकि ऐसा नहीं है कि आपको इसे हर महीने क्लीन करने की जरूरत है. लेकिन हर दो से तीन महीने में एक बार अच्छी तरह जरूर साफ करें.
टॉयलेट सीट का टैंक कैसे साफ करें?
- टॉयलेट सीट के टैंक की सफाई इसलिए मुश्किल हो जाती है क्योंकि फ्लश करते ही इसमें पानी भर जाता है. इसलिए पहले इस टैंक में पानी आने का कनेक्शन बंद करें, जो आपके टॉयलेट नल के आस-पास ही होगा.
- इसे बंद करने के बाद फ्लश करेंगे तो टैंक खाली हो जाएगा. अब इस टैंक में पहले क्लीनर डालकर ब्रश की मदद से टैंक साफ करें.
- एक बार साफ करने के बाद पानी खोल दें और जब पानी भर जाए तो कनेक्शन फिर से बंद कर दें.
- अब फ्लश करके इस गंदे पानी को निकाल दें. टैंक फिर खाली हो जाएगा और अब बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह क्लीन करें और फ्लश कर दें.
- जब टैंक से गंदा पानी निकल जाए तो फिर से कनेक्शन ऑन करें और टैंक में क्लोरीन की टैबलेट्स डाल दें. ये पानी में बैक्टीरियल ग्रोथ को कंट्रोल करती हैं. इन्हें डालने के बाद टैंक बंद कर दें.
- इस बात का ध्यान रखें कि जब भी टॉयलेट टैंक क्लीन करना हो तो पहले टैंक की क्लीनिंग करें फिर टॉयलेट सीट की सफाई शुरू करें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: जब घरेलू नुस्खे अपनाकर भगाया जा सकता है सिरदर्द तो गोलियां क्यों गटकनी?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Source: IOCL





















