खूब चढ़ेगा रंग और चेहरे पर आ जाएगा निखार, होली पर घर में इस तरह बनाएं हर्बल कलर
हमारी किचन में ऐसी कई चीजें मिलती हैं जिनसे घर में नैचुरल कलर बनाया जा सकता है. इन हर्बल कलर्स को लगाने से स्किन को कोई नुकसान नहीं होता है और ग्लो बढ़ाने में मदद मिलती है.

होली का त्योहार आने वाला है. इस मौसम में थोड़ी मस्ती, थोड़ा हुड़दंग और थोड़ी शरारत मिली रहती है. होली पर अगर एक दूसरे को जमकर रंग और गुलाल न लगाया जाए तो मज़ा फीका लगता है, लेकिन मार्केट में कई तरह के कैमिकल वाले रंग मिलते हैं. जिनसे स्किन पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में कई लोग चाहकर भी होली नहीं खेल पाते हैं. हालांकि आजकल मार्केट में हर्बल कलर भी मिलते हैं. जो त्वचा को थोड़ा कम नुकसान पहुंचाते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो इस बार होली का मज़ा लेने के लिए घर पर भी कलर बना सकते हैं. अगर आप स्किन का ख्याल रखना चाहते हैं तो आप घर पर बने इन हर्बल कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
घर पर कैसे बनाएं होली के हर्बल कलर
लाल रंग कैसे बनाएं- होली पर लाल-पीले-हरे रंग सभी के चेहरे पर नजर आते हैं. लाल रंग लगाना लोगों को कुछ ज्यादा ही पसंद होता है. आप घर पर होली के लिए लाल रंग बना सकते हैं. इसके लिए आटे में लाल चंदन पाउडर मिला दें. आपके पास चंदन पाउडर न हो तो सिंदूर का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको गीला रंग बनाना है तो आप चुकंदर को रातभर पानी में भिगोकर रख दें. चुकंदर की जगह आप गुड़हल के फूलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
पीला रंग कैसे बनाएं- सूखा पीला रंग बनाना है तो एक कटोरी में हल्दी और बेसन मिला लें. इससे चेहरे पर निखार आने लगेगा. आपको पीला रंग गीला बनाना है तो हल्दी को पानी में भिगो दें. आप चाहें तो इसमें गेंदा के फूल भी पीसकर मिला सकते हैं.
नारंगी रंग- नारंगी रंग बनाने के लिए आप फूलों का इस्तेमाल करें. इसके लिए आप टेसू यानी पलाश के फूलों को 2-3 दिनों तक धूप में सुखा लें. अब सूखी पंखुड़ियों से पाउडर बना लें. अगर गीला रंग तैयार करना हो तो टेसू के फूलों को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रखें. फिर उसे उबालकर रंग बना लें.
हरा रंग कैसे बनाएं- होली पर लाल हरा रंग सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. आप हरा रंग बनाने के लिए मेथी या पुदीना की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इन पत्तियों को 2-3 दिन धूप में सुखा दें. अब पत्तों को मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें. अगर आपको गीला हरा रंग बनाना है तो हरी पत्तेदार सब्जियों को उबालकर उनका पेस्ट बना लें.
ये भी पढ़ें: चेहरे और आंखों को एलर्जी से बचाना है तो खरीदें चंदन, हल्दी, और गुलाब से बने ऑर्गेनिक गुलाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























