एक्सप्लोरर
स्ट्रेस और टेंपरेचर के बढ़ने पर आखिर क्यों शरीर से निकलने लगता है पसीना? जानें ज्यादा पसीना आने के नुकसान
आप भी गर्मी के मौसम में पसीने से परेशान रहते हैं या थोड़ा सा वर्कआउट या थोड़ा सा स्ट्रेस हो जाए तो पसीना आने लगता है? लेकिन कभी आपने सोचा है कि पसीना आखिर क्यों आता है, अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं.

तनाव के दौरान पसीना क्यों आता है
Source : Freepik
Excessive Swetting: जिस तरह से यूरिन और स्टूल पास करना ह्यूमन बॉडी का नेचर है उसी तरीके से पसीना आना भी एक नेचुरल प्रोसेस है, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि जैसे ही मौसम का तापमान बढ़ता है या हमें किसी चीज को लेकर घबराहट होने लगती है तो हम क्यों पसीने से तरबतर हो जाते हैं, इसके पीछे का कारण क्या है आइए हम आपको बताते हैं.
शरीर से क्यों निकलता है पसीना
जैसा कि हमने बताया कि पसीना आना एक सामान्य प्रोसेस है और यह हमारे शरीर के लिए जरूरी भी है, क्योंकि इससे शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में मदद मिलती है. जब पसीना बहता है, तो इसके इवैपोरेशन के जरिए हमारे शरीर को ठंडा होने की मदद मिलती है. लेकिन अगर पसीना आने से चिपचिपाहट और बदबू आ रही है, तो यह पसीना आना अच्छा नहीं होता है क्योंकि इससे आपको कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.
कितना पसीना आना सामान्य है?
आमतौर पर एक आदमी को 0.5 से लेकर 2 लीटर तक पसीना 1 दिन में आ सकता है. जिसमें फिजिकल एक्टिविटी के दौरान पसीना बहना, गर्मी के कारण पसीना आना, मसालेदार खाने के बाद और तनाव के कारण पसीना बहना आम होता है.
ज्यादा पसीना आने से क्या होता है?
अब आप सोच रहे होंगे कि जिन लोगों को बहुत ज्यादा पसीना आता है उनके लिए क्या समस्या हो सकती है? तो एक्सपर्ट्स का मानना है कि ज्यादा पसीना आने से जनरलाइज्ड हाइपरहाइड्रोसिस की समस्या हो सकती है. इसमें हाथ पैर और सिर के अलावा शरीर के बाकी हिस्सों में भी पसीना आता है. इसके कारण मेटाबॉलिक डिजीज, डायबिटीज, संक्रमण से संबंधित समस्या हो सकती है. इतना ही नहीं चिंता और हार्मोन में बदलाव के कारण भी यह स्थिति पैदा हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
इंडिया
स्पोर्ट्स
Advertisement


470
Active
29033
Recovered
165
Deaths
Last Updated: Sat 19 July, 2025 at 10:52 am | Data Source: MoHFW/ABP Live Desk